इस बार अलग अंदाज में मनेगा आजादी का जश्न

जागरण संवाददाता नोएडा शहर में जश्न-ए-आजादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:36 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 11:36 PM (IST)
इस बार अलग अंदाज में मनेगा आजादी का जश्न
इस बार अलग अंदाज में मनेगा आजादी का जश्न

जागरण संवाददाता, नोएडा : शहर में 'जश्न-ए-आजादी' की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस साल कोरोना वायरस के चलते भले ही चुनौतियां कुछ ज्यादा हैं, लेकिन शहरवासियों के दिल में आजादी के जश्न को लेकर भरपूर जोश है। 74 साल में पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह की तड़क-भड़क हर साल से बेहद अलग होगी। शहर की हाइराइज सोसायटियों में आजादी का जश्न घरों में तिरंगा फहरा कर मनाया जाएगा। सोसायटियों में कोरोना वारियर्स को भी सम्मानित किया जाएगा। सेवन एक्स वेलफेयर टीम की ओर से सोसायटियों के निवासियों से अपील की गई है कि केवल पांच लोग ही सोसायटियों के पार्क में तिरंगा फहराएं। --------------

सादगी से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

सेक्टर-29 स्थित शहीद स्मारक पर इस बार सादगी के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए शहीद हुए वीर जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। वहीं, सेक्टर-122 स्थित सामुदायिक केंद्र में ध्वजारोहण किया जाएगा। समारोह में मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इस मौके पर सेवानिवृत्त सैनिकों, डॉक्टरों व कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया जाएगा। शहीदों की शहादत को नमन कर याद किया जाएगा।

-------कोट----------

कोरोना के चलते इस साल समारोह में ज्यादा लोग एकत्रित नहीं होंगे। निवासियों से अपने घरों में तिरंगा फहराने और जश्न की अपील की गई है।

- श्रेया शर्मा, सेक्टर-50, महागुन मेस्ट्रो सोसायटी

---------------

ऑनलाइन वीडियो कॉल के जरिए स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। कोरोना योद्धा जैसे डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड आदि को सम्मानित किया जाएगा।

- राकेश झा, सेक्टर 78, अंतरिक्ष गोल्फव्यू- 2

--------

शारीरिक दूरी का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण तो होगा, लेकिन इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।

- संगीता लोहानी, सेक्टर-78, अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-1 सोसायटी

------------------

इस बार भले ही सामूहिक आयोजन नहीं होंगे, लेकिन घरों की बालकनी से झंडा फहराकर आजादी का जश्न मनाएंगे।

- अभिषेक मेहता, सेक्टर 78, एसोटेक विडसर कोर्ट सोसायटी

chat bot
आपका साथी