सीएम ने किया प्रदेश के पहले डाटा सेंटर पार्क का शिलान्यास

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से ग्रेटर नोएडा में बन रहे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:04 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:04 PM (IST)
सीएम ने किया प्रदेश के पहले डाटा सेंटर पार्क का शिलान्यास
सीएम ने किया प्रदेश के पहले डाटा सेंटर पार्क का शिलान्यास

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से ग्रेटर नोएडा में बन रहे प्रदेश के पहले डाटा सेंटर पार्क का शिलान्यास किया। नालेज पार्क पांच में निर्माण स्थल पर मंत्रोच्चार के बीच शिलान्यास हुआ। पार्क का पहला चरण 2022 में पूरा होगा। इसमें कुल छह हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा और एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पांच में योट्टा डाटा सेंटर पार्क के लिए प्राधिकरण ने 80961.56 वर्गमीटर भूखंड आवंटित किया है। पार्क का निर्माण हीरा नंदानी समूह करेगा। शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ईजी ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उद्योगों के जरूरत को देखते हुए विशेष नीतियां बनाई गई हैं। डिफेंस एक्सपो के जरिये अमेरिका, जापान, कोरिया, कनाडा जैसे देशों से प्रदेश को पचास हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश मिल चुका है। ब्रिटानिया समूह भी प्रदेश में तीन सौ करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में डाटा सेंटर नीति बनाने का कार्य हो रहा है। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि डाटा सेंटर के लिए पांच दिन में भूखंड आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई। पांच वर्ष में परियोजना का कार्य पूरा होगा। लखनऊ में हुए कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार, औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नरेंद्र भूषण के अलावा हीरा नंदानी समूह के चेयरमैन एवं नेराडको के अध्यक्ष डा. निरंजन हीरानंदानी, दर्शन हीरानंदानी एवं सुनील गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी