केंद्रीय जीएसटी कार्यालय बना ई-ऑफिस

जागरण संवाददाता नोएडा केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) का सेक्टर 62 स्थित कार्यालय अब ई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:51 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:10 AM (IST)
केंद्रीय जीएसटी कार्यालय बना ई-ऑफिस
केंद्रीय जीएसटी कार्यालय बना ई-ऑफिस

जागरण संवाददाता, नोएडा : केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) का सेक्टर 62 स्थित कार्यालय अब ई-ऑफिस बन गया है। मंगलवार शाम को इसकी शुरुआत हो गई है। कार्यालय में अब हर तरह की आंतरिक फाइल का मेल के जरिए आदान-प्रदान होगा। करदाताओं को भी अब मेल के जरिए ही फाइलों व कागजों को भेजा जाएगा। विभाग के मुताबिक इससे काम में तेजी आएगी, साथ ही अधिकारियों व कर्मियों पर जल्द काम करने का दबाव भी रहेगा।

करीब दो महीने पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टेक्सेज एंड कस्टम्स (सीबीआइसी) ने विभागीय कार्य को पेपरलेस व फेसलेस करने का फैसला लिया था। इसी के तहत अब नोएडा स्थित जीएसटी कमिश्नरेट कार्यालय में ई-ऑफिस शुरू हुआ है। प्रधान आयुक्त केंद्रीय जीएसटी मनमोहन सिंह ने बताया कि इसके शुरू होने से विभाग की आंतरिक फाइलों के आवागमन में तेजी आएगी। अब अधिकारी व कर्मचारी फाइल देरी से मिलने का बहाना नहीं कर सकेंगे। कोविड-19 में कागज रहित और एक दूसरे से मिलने से भी बचाव होगा। इसके साथ ही जवाबदेही भी बनेगी कि कार्य में देरी क्यों हुई। अन्य कार्यालयों से आने वाली फाइलें भी अब एक क्लिक में पहुंच जाएगी। अभी किसी कार्यालय से फाइल आने में तीन से चार दिन लग जाते थे। इसके अलावा अब करदाताओं से पत्राचार व फाइलों का आदान प्रदान भी मेल के जरिए होगा। किसी भी तरह के पत्राचार से पहले उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मेल भेजे जाने की जानकारी भी भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी