घर हो अपना, अब सच होगा सपना

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा आम्रपाली बिल्डर के निवेशकों को अपने घर का सपना अब सच हो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:08 PM (IST)
घर हो अपना, अब सच होगा सपना
घर हो अपना, अब सच होगा सपना

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : आम्रपाली बिल्डर के निवेशकों को अपने घर का सपना अब सच होता नजर आने लगा है। एक दशक से लटकी परियोजना के पूरा होने उम्मीद जाग गई है। निवेशकों ने रविवार को आम्रपाली बिल्डर की साइट गोल्फ होम्स पर बैठक कर परियोजना के निर्माण कार्य का जायजा लिया और आगे की रणनीति पर चर्चा की।

बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारी दिलीप कुमार व अरुण कुमार ने 36 माह के तय समय में घर मिलने की उम्मीद जताई। फैसला लिया गया कि परियोजना के निर्माण में सामग्री की गुणवत्ता व प्रगति के आंकलन को आगे भी बैठकों का दौर जारी रहेगा। बता दें कि आम्रपाली गोल्फ होम्स का निर्माण कार्य 2009 में शुरू हुआ। परियोजना का निर्माण कार्य 2015 तक पूरा होना था। लेकिन परियोजना का निर्माण कार्य पिछले दस साल से बंद पड़ा है। खरीदारों के कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद 23 जुलाई 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप का सारा मालिकाना हक खत्म कर दिया । कोर्ट ने परियोजना की बागडोर नेशनल बिल्डिग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन को सौंपी है। निर्माण कार्य को करने के लिए एनबीसीसी संस्था का चयन कर चुकी है। संस्था को 36 महीने में परियोजना का निर्माण कार्य पूरा करना होगा। घर खरीदारों को अपने घर की बकाया राशि का भुगतान सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूको बैंक के पोर्टल पर तय सीमा के अंदर जमा करना होगा ताकि निर्माण कार्य में कोई बाधा न पहुंचे। बैठक में संदीप श्रीवास्तव, राहुल रंजन, अनिल पालीवाल, शीतेष पाठक सहित अन्य खरीदार शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी