बिल्डर यूपी रेरा को 31 अगस्त तक दे सकेंगे बैंक खाते की जानकारी

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने बिल्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:04 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:04 PM (IST)
बिल्डर यूपी रेरा को 31 अगस्त तक दे सकेंगे बैंक खाते की जानकारी
बिल्डर यूपी रेरा को 31 अगस्त तक दे सकेंगे बैंक खाते की जानकारी

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने बिल्डरों को बैंक खाता की जानकारी देने के लिए अतिरिक्त समय दिया है। बिल्डर अब खाता की जानकारी 31 अगस्त दे सकेंगे। जबकि, इसके लिए पहले समय सीमा पांच अगस्त थी। यूपी रेरा ने यह निर्णय बिल्डरों द्वारा समय पर जानकारी उपलब्ध नहीं करवाने पर लिया।

बता दें कि कई बिल्डर यूपी रेरा के आदेशों का पालन नहीं कर रहे। इनमें समय पर कब्जा नहीं देने से लेकर खरीदारों को पैसा वापस लौटाने जैसे आदेश शामिल हैं। इसको देखते हुए यूपी रेरा ने बिल्डरों के बैंक खाता को ऑडिट कराने का फैसला लिया था। इसका मकसद यह था कि खाता में आने वाले पैसे के खर्च होने का पता लगाया जा सके। इसके लिए रेरा ने पहले जून के आखिर तक का समय दिया था। लेकिन जून में जानकारी साझा नहीं की गई तो तिथि बढ़ाकर पांच अगस्त कर दी गई। इसके बावजूद कई बिल्डरों ने खाता की जानकारी साझा नहीं की। इस वजह से ऑडिट का काम शुरू नहीं हो सका है। अब यह जानकारी देने के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया गया है। यूपी रेरा के सदस्य बलविदर कुमार ने बताया कि बिल्डरों को एक ओर मौका दिया गया है। वह 31 अगस्त तक जानकारी दे सकते हैं। इसके बावजूद जानकारी साझा नहीं की जाती है तो अन्य विकल्पों पर गौर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी