बिल्डर पर वादा पूरा न करने व धोखाधड़ी का आरोप

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा ग्रामीणों ने अंसल बिल्डर पर वादा पूरा न करने व दादरी तहसील

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 07:19 PM (IST)
बिल्डर पर वादा पूरा न करने व धोखाधड़ी का आरोप
बिल्डर पर वादा पूरा न करने व धोखाधड़ी का आरोप

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा:

ग्रामीणों ने अंसल बिल्डर पर वादा पूरा न करने व दादरी तहसील के कर्मचारियों के साथ मिलकर जमीन की दाखिल खारिज में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की है। साथ ही बिल्डर के पक्ष में की गई दाखिल खारिज निरस्त करने की मांग की है।

दतावली गांव निवासी रामकिशन शर्मा व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि उनकी जमीन दादरी तहसील के रामगढ़ गांव में है। अंसल बिल्डर ने उनकी जमीन ली थी, उसकी दाखिल खारिज भी हो गई थी। बिल्डर के द्वारा निकाली गई योजना के विरोध में कुछ किसान न्यायालय चले गए थे। न्यायालय ने दाखिल खारिज निरस्त करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद दाखिल खारिज निरस्त होकर जमीन किसानों के पक्ष में हो गई। बाद में अंसल बिल्डर ने तहसील में प्रार्थना पत्र दिया कि उसने किसान की जमीन का मुआवजा देने के बाद रजिस्ट्री कराई थी। इस कारण किसानों की दाखिल खारिज निरस्त कर उसके पक्ष में की जाए। इस पर किसानों ने आपत्ति लगाई। आपत्ति के कारण बिल्डर के पक्ष में दोबारा दाखिल खारिज नहीं हुई। किसानों का आरोप है कि तहसील में तैनात कर्मचारी अंसल बिल्डर के साथ मिल गया। तहसील कर्मचारी ने पुरानी डेट में वाद संख्या निकाली। उस पर बिना कोई आपत्ति लिए बिना ही 20 से अधिक किसानों की दाखिल खारिज निरस्त कर बिल्डर के पक्ष में कर दी। कुछ समय बाद ही आरोपित कर्मचारी का स्थानांतरण हो गया। किसानों का कहना है कि यदि बिल्डर अपने पुराने वादे पर खरा उतरता है तो उन्हें दाखिल खारिज से दिक्कत नहीं है। अन्यथा बिल्डर के पक्ष में हुई दाखिल खारिज निरस्त कर जमीन किसानों के नाम दर्ज की जाए। बिल्डर के द्वारा दिया गया मुआवजा वापस कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी