स्कूलों में पहुंच गई बोर्ड की मार्कशीट

जागरण संवाददाता नोएडा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से ऑनलाइन मार्कशीट जार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 12:07 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 12:07 AM (IST)
स्कूलों में पहुंच गई बोर्ड की मार्कशीट
स्कूलों में पहुंच गई बोर्ड की मार्कशीट

जागरण संवाददाता, नोएडा : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से ऑनलाइन मार्कशीट जारी होने के बाद अब स्कूलों में भी पहुंचने लगी है। जिले के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को इस हफ्ते ही स्कूल से मार्कशीट मिल जाएगी।

गौरतलब है 27 जून को प्रदेशभर में यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित किया गया था। इस साल जिले में कुल 87.92 फीसद बच्चे पास हुए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से पहली बार विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन मार्कशीट अपलोड की गई है, लेकिन इसके साथ स्कूलों में पहुंचाई गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. नीरज कुमार पाण्डेय ने बताया कि छह जुलाई तक जिले के स्कूलों में मार्कशीट पहुंच जाएगी, जहां से विद्यार्थी ले सकेंगे। विद्यार्थियों को स्कूल में सैनिटाइजेशन के साथ शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखना होगा। इसमें खासतौर पर इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को जल्द से जल्द मार्कशीट उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उन्हें कॉलेज में दाखिला लेने में सहूलियत रहे।

chat bot
आपका साथी