भाजपा ने दिया सुझाव, स्थानीय कौशल को मौका दें उद्यमी

जागरण संवाददाता नोएडा कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान शहर से हजारों की स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:05 AM (IST)
भाजपा ने दिया सुझाव, स्थानीय कौशल को मौका दें उद्यमी
भाजपा ने दिया सुझाव, स्थानीय कौशल को मौका दें उद्यमी

जागरण संवाददाता, नोएडा : कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान शहर से हजारों की संख्या में प्रवासी कामगार अपने गृह जनपद चले गए थे। ऐसे में उद्योगों में कामगारों की कमी हो गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा महानगर कार्यकारिणी ने नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) से स्थानीय युवाओं को योग्यता व शिक्षा के आधार पर नौकरी देने का सुझाव दिया। सोमवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने पदाधिकारियों के साथ एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन व अन्य उद्यमियों के साथ चर्चा की। एनईए ने इस सुझाव का स्वागत किया है।

सेक्टर 6 स्थित एनईए सभागार में हुई बैठक में मनोज गुप्ता ने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण शहर से हजारों कामगार गृह जनपद चले गए, जिससे औद्योगिक इकाइयों में कामगारों का संख्या काफी कम हो गई है। इसकी पूर्ति के लिए स्थानीय युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता व दक्षता के आधार पर मौका देना चाहिए। एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने सुझाव की सराहना की है। इस मौके पर जिला महामंत्री चंदगीराम यादव, गणेश जाटव, उमेश त्यागी, जिला मंत्री चमन अवाना, मनोज चौहान, मुक्तानंद, मनमोहन चौहान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी