बिरयानी विक्रेता ने खुद पलटा ठेला, पुलिस पर लगाया झूठा आरोप

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित घंटा चौक के समीप लगने वाले ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:14 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:14 PM (IST)
बिरयानी विक्रेता ने खुद पलटा ठेला, पुलिस पर लगाया झूठा आरोप
बिरयानी विक्रेता ने खुद पलटा ठेला, पुलिस पर लगाया झूठा आरोप

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित घंटा चौक के समीप लगने वाले बिरयानी का ठेला पलटने के संबंध में पुलिस ने चौंकाने वाला पर्दाफाश किया है। बिरयानी विक्रेता ने वीडियो बनाकर आरोप लगाया था कि पुलिस ने अवैध वसूली के चक्कर में ठेला पलट दिया और लगभग 20 किलो बिरयानी खराब हो गई। सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक होने पर पता चला कि ठेला पुलिस ने नहीं बल्कि बिरयानी विक्रेता ने खुद ही पलटा था। साजिश के तहत वीडियो वायरल कर पुलिस की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया। पुलिस पर झूठे आरोप लगाए गए। बिरयानी विक्रेता ने यह सब इस वजह से किया, क्योंकि उसका ठेला लगने से घंटा चौक पर जाम लग रहा था।

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा अंकुर अग्रवाल ने बताया कि कल्लू बिरयानी विक्रेता है। जहां वह ठेला लगाता है वहां जाम लगने लगता है। पुलिसकर्मियों ने उससे ठेला हटाने के लिए कहा था। इस पर नाराज होकर उसने ठेला पलट दिया और पुलिस पर ही आरोप लगा दिया। जांच में आरोप झूठे पाए गए हैं। पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है, जिन्होंने साजिश के तहत वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया। जांच में यह भी पता चला है कि जहां ठेला लगता है वहीं ऑटो चालक सवारी उतारते हैं। इसी वजह से बिरयानी विक्रेता उस स्थान पर ठेला लगाता है, जिससे कि उसके पास ज्यादा ग्राहक आए।

---

सीसीटीवी ने बचाया

मंगलवार सुबह से इंटरनेट मीडिया पर बिरयानी विक्रेता का वीडियो वायरल कर लोग पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। यदि घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी नहीं लगा होता तो सच्चाई सबके सामने नहीं आ पाती और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी हो सकती थी।

chat bot
आपका साथी