निजीकरण के विरोध में किया प्रदर्शन

जासं ग्रेटर नोएडा आजाद समाज पार्टी ने सरकारी क्षेत्र के निजीकरण के विरोध में जिलाधिकार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:15 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:15 PM (IST)
निजीकरण के विरोध में किया प्रदर्शन
निजीकरण के विरोध में किया प्रदर्शन

जासं, ग्रेटर नोएडा:

आजाद समाज पार्टी ने सरकारी क्षेत्र के निजीकरण के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। निजीकरण पर रोक लगाने, युवाओं को रोजगार व किसान विरोधी विधेयक को तत्काल रद करने की मांग की। मांगों के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

पार्टी के वरिष्ठ नेता रवींद्र भाटी ने कहा केंद्र सरकार कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को छोड़कर जाति व पूंजीवादी व्यवस्था देश पर थोप रही है। इससे कमजोर वर्ग के लोग बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके हैं। उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए रेलवे, बैंक, एलआइसी अन्य सरकारी विभागों का निजीकरण किया जा रहा है। कहा कि यदि मांग पूरी नहीं होती है कि प्रदेश के सभी जिलों में व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर कपिल आजाद, योगेंद्र सिंह, आजाद, सलमू सैफी, उदय सिंह, सत्येंद्र भाटी, अनीस सैफी, जगन पहलवान, वेदपाल नागर, दिनेश कुमार, विनीत कुमार गोपाल, हरीश, आरिफ, प्रशांत सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी