भंगेल एलिवेटेड निर्माण कार्य का प्राधिकरण महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता नोएडा भंगेल एलिवेटेड का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। रविवार को प्राधिकरण महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने परियोजना का औचक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:46 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:46 PM (IST)
भंगेल एलिवेटेड निर्माण कार्य का प्राधिकरण महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण
भंगेल एलिवेटेड निर्माण कार्य का प्राधिकरण महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, नोएडा : भंगेल एलिवेटेड का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। रविवार को प्राधिकरण महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने परियोजना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां काम करने वाले कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। रविवार तक 1282 पाइलिग का काम पूरा हो चुका है। प्रतिदिन 15 से 20 पाइलिग हो रही है। नवंबर में 231 पाइलिग हुई। इसके लिए निर्माण साइट पर मशीनें 24 घंटे काम कर रही हैं। इसके पहले चरण का काम दिसंबर 2021 तक पूरा हो। पूर्ण निर्माण व संचालन दिसंबर 2022 तक होगा।

उन्होंने बताया कि सीईओ की ओर से एलिवेटेड का निरीक्षण प्रत्येक सप्ताह किया जा रहा है। अनलाक में छह जून, 2020 को एलिवेटेड का निर्माण शुरू हुआ। कुल 4.5 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड छह लेन की बन रही है। पिलर बनाने के लिए पाइलिग का काम हो रहा है। अब तक 1282 पाइलिग हो चुकी है। कुल 2120 पाइल बननी है। इसके प्वाइंट-1 में 505 पाइल व प्वाइंट-2 पर 732 पाइल का काम पूरा हो चुका है। सीईओ के निर्देश पर 24 घंटे निर्माण कार्य हो रहा है। निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड कर रहा है। निर्माण में 468 करोड़ रुपये खर्च होने हैं।

बता दें कि एलिवेटेड निर्माण के बाद डीएससी रोड पर भंगेल, सलारपुर, सेक्टर-82 चौराहे पर लगने वाले जाम से वाहन चालकों को निजात मिल जाएगी। वहीं ग्रेटर नोएडा से नोएडा या दिल्ली जाने वाले वाहन इसका प्रयोग कर सकेंगे। इससे एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का भार कम होगा। बॉक्स..

भंगेल एलिवेटेड परियोजना की वास्तविक स्थिति :

माह पाइलिग

जुलाई 82

अगस्त 212

सितंबर 467

अक्टूबर 290

नवंबर 231

पाइल कैप्स कंप्लीटेड 41

chat bot
आपका साथी