भाकियू ने किसान आयोग के गठन का मुद्दा उठाया

फोटो 14 एनओबी 3 जागरण संवाददाता नोएडा भारतीय किसान यूनियन भानु गुट राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 10:41 PM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 10:41 PM (IST)
भाकियू ने किसान आयोग के गठन का मुद्दा उठाया
भाकियू ने किसान आयोग के गठन का मुद्दा उठाया

फोटो 14 एनओबी 3

जागरण संवाददाता, नोएडा :

भारतीय किसान यूनियन भानु गुट राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए केंद्र सरकार से किसान आयोग के गठन की मांग की है। नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने किसान आयोग की गठन की मांग उठाते हुए कहा कि आयोग में केवल किसान ही पदाधिकारी हो। कोई भी आइएएस या ऐसा व्यक्ति न हो जो बीज, खाद, पानी व अन्य तरह की समस्याओं के बाद उगने वाली फसल के बारे में केवल किताबी या आंकडे़बाजी का ज्ञान रखता हो। आयोग में किसान चाहे वह आलू पैदावार वाला हो या फिर अन्य फसलों की पैदावार करने वाला किसान, जिसे खेतीबाड़ी का अनुभव हो उसे ही रखा जाए, ताकि वह अपनी फसल की कीमत तय कर सके। अभी फसल की कीमत ऐसे लोग तय कर रहे हैं जिनका खेतीबाड़ी से कोई सरोकार नहीं है। ऐसे में किसान को फसल में दिए जाने वाले खाद पानी की भी कीमत अपनी फसल बेचने पर नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि जो किसानों की हित की बात करेगा वहीं सरकार बना कर किसानों पर राज करेगी। इस बार किसान आगामी चुनाव में किसको वोट करेंगे यह अब सरकार की किसान हित और विरोधी नीतियों पर निर्भर है। अभी भी समय है सरकार चेते और किसानों के हित में फैसला ले। इसके अलावा उन्होंने पुलिस के जवानों के शहीद होने पर दो करोड़ रुपये, मीडिया कर्मियों के शहीद होने पर चार करोड़ और सेना व अर्धसैनिक बलों के शहीद होने पर पांच करोड़ रुपये मुआवजे की भी मांग केंद्र व राज्य सरकार से की है। इस प्रेसवार्ता में उनके अलावा राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राणा व केपी सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी