कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के बीच प्रो कबड्डी का आयोजन शुरू

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : शहीद विजय ¨सह पथिक स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स के इंडोर स्टेडियम में कड़ी स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 04:29 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 04:29 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के बीच प्रो कबड्डी का आयोजन शुरू
कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के बीच प्रो कबड्डी का आयोजन शुरू

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : शहीद विजय ¨सह पथिक स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स के इंडोर स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रो कबड्डी का आयोजन शुक्रवार से शुरू हो गया। यूपी योद्धा टीम ने इस स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाया है। इस स्टेडियम में प्रो कबड्डी का 44वां मैच ग्रुप बी के यूपी योद्धा व तमिल थलाइवास के बीच रात आठ बजे से शुरू हुआ। इससे पहले दर्शकों में मैच देखने को लेकर काफी उत्साह देखा गया। स्टेडियम में प्रवेश पाने के लिए दर्शकों की लंबी कतार लग गई। शाम करीब साढ़े छह बजे से ही आयोजकों ने दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश देना शुरू कर दिया। मैच शुरू होने से करीब आधा घंटे पहले दर्शकों की लंबी कतार लग गई। कड़ी सुरक्षा जांच के बाद दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश दिया गया। अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार की व्यवस्था की गई। तीन रैंप के रास्ते दर्शकों को इंडोर स्टेडियम परिसर में प्रवेश दिया गया। बाक्स

दर्शकों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स के इंडोर स्टेडियम में रात आठ बजे से शुरू हुए यूपी योद्धा व तमिल के बीच मैच में मेजबान यूपी योद्धा टीम के प्रशंसक दर्शक काफी संख्या में मौजूद थे। वह एक-एक मूवमेंट पर शोर मचा कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे थे। योद्धा टीम में शामिल दो स्थानीय खिलाड़ी नितिन मावी व आशीष नागर के समर्थन में भी दर्शक शोर मचा कर उनका अभिवादन कर रहे थे। यहां पहली बार खेले जा रहे प्रो कबड्डी के इस मैच में दर्शकों के बीच बेहद उत्साह देखने को मिला।

chat bot
आपका साथी