सट्टा लगवाकर ठगी करने के तीन आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता नोएडा आनलाइन एप से क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाकर ठगी करने वाले गिरोह क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 10:40 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 10:40 PM (IST)
सट्टा लगवाकर ठगी करने के तीन आरोपित गिरफ्तार
सट्टा लगवाकर ठगी करने के तीन आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नोएडा : आनलाइन एप से क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 26 एटीएम कार्ड, नौ फर्जी आधार कार्ड, छह मोबाइल, एक बाइक, 13 प्रिटआउट और चार लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। आरोपितों की पहचान गाजियाबाद निवासी पंकज गिरि, शिवम चौहान और शिवम कुमार के रूप में हुई है। इस मामले में नोएडा निवासी सलमान अभी भी फरार चल रहा है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि यह गिरोह पूरे एनसीआर में सक्रिय है और कई लीग के मैच पर सट्टा खिलाता है।

गिरोह के सदस्य आनलाइन साइट पर चल रहे सट्टा किग के माध्यम से अवैध रूप से सट्टा खिलवाते हैं। गिरोह के सदस्य अपने नेटवर्क का दायरा इंटरनेट मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर बढ़ाते हैं। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि गिरोह द्वारा किसी एक नंबर पर जब मैच चल रहा होता है तो मैच पर पैसा लगवाते हैं और रकम आने पर ये लोगों का पैसा नहीं देते हैं। धोखे से सट्टा खेलने वाले लोगों का पैसा आरोपित खुद अपने पास रख लेते हैं। जो पैसा सट्टे में लगता है उसका पेमेंट गिरोह के सदस्य विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करते हैं। तीस हजार रुपये में खरीदते हैं एटीएम कार्ड एसीपी ने बताया कि आरोपितों के पास से जो एटीएम कार्ड बरामद हुए हैैं उन्हें आरोपितों ने अपने दोस्त संदीप व हिमांशु से 30-30 हजार रुपये में खरीदा है। सभी खाते फर्जी आइडी पर संदीप और हिमांशु ने खुलवाए हैं। दोनों इस समय डासना जेल में बंद हैं। इन्हीं एटीएम कार्ड से आरोपित खातों से पैसा निकालते हैं। बैंक खातों से हुआ करोड़ों का ट्रांजेक्शन आरोपितों के पास से जो मोबाइल बरामद हुआ है उसमें सट्टे से संबंधित स्क्रीन शाट और चैटिग हैं। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि बैंक खातों से एक महीने 65-70 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन सट्टे का होता है। पंकज गिरि ने शिवम कुमार व शिवम चौहान को एटीएम से पैसे निकालने के लिए रखा हुआ है, जो दिल्ली, नोएडा व मेरठ सहित अन्य जगह से एटीएम से पैसे निकालते है। पंकज गिरि दोनों को आठ-आठ हजार रुपये महीना देता था।

chat bot
आपका साथी