सुरक्षाकर्मियों ने नागरिकों को लाठी-डंडों से पीटा,वीडियो वायरल

सुरक्षाकर्मियों ने नागरिकों को लाठी-डंडों से पीटावीडियो वायरल जागरण संवाददाता नोएडा सुरक्षाकर्मियों के द्वारा निवासियों को मारपीट कर लहूलुहान कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:24 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:24 PM (IST)
सुरक्षाकर्मियों ने नागरिकों को लाठी-डंडों से पीटा,वीडियो वायरल
सुरक्षाकर्मियों ने नागरिकों को लाठी-डंडों से पीटा,वीडियो वायरल

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सुरक्षाकर्मियों के द्वारा निवासियों को मारपीट कर लहूलुहान कर देने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-45 स्थित आम्रपाली सफायर सोसायटी का है। बुधवार रात आठ बजे के करीब कार पर सोसायटी की पार्किंग का स्टीकर न होने पर सुरक्षाकर्मियों और दो युवकों में बहस हो गई। स्टिकर न होने पर सोसायटी में रहने वाले युवकों को सुरक्षाकर्मियों ने गेट के पास ही रोक दिया। इसके बाद युवकों ने अंदर जाने का प्रयास किया। इसी क्रम में सुरक्षाकर्मियों ने युवकों को लाठी और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। गनीमत रही कि डंडा और लाठी निवासियों के सिर पर नहीं लगी वरना यह हमला जानलेवा हो सकता था। सुरक्षाकर्मियों द्वारा नागरिकों की पिटाई का एक मिनट बीस सेकेंड का वीडियो गुरुवार को वायरल हो गया। सुरक्षाकर्मियों की गुंडागर्दी का वीडियो पूरे दिन इंटरनेट मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा। सुपरवाइजर समेत छह गिरफ्तार- घटना का वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित कोतवाली प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का दौरा किया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोसायटी में तैनात पांच सुरक्षाकर्मी और सुपरवाइजर को हिरासत में ले लिया। आरोपितों से देर रात तक पूछताछ होती रही। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक- एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि घटना में घायल अमन यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं जबकि अंकित रावत साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। पीड़ितों ने कहा कि मामले की शिकायत का असर उनके भविष्य पर पड़ सकता है इसलिए मामले की शिकायत नहीं की गई। रडार पर एजेंसी- एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि जिन सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की है वह गुरुग्राम की एजेंसी के कर्मचारी हैं। पसारा एक्ट के तहत एजेंसी का लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट ऊपर भेजी जाएगी। हालांकि मामले के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। दुर्भाग्यपूर्ण है घटना- आरडब्ल्यू सेक्रेटरी ने कहा कि जो भी हुआ वह पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण हैं। आगे से ऐसा कुछ न हो इसपर विचार किया जा रहा है। सुरक्षाकर्मियों को अनुशासन में रहने और निवासियों से अच्छा व्यवहार करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। सुरक्षाकर्मियों को नहीं है खौफ- सोसायटी निवासी आकांक्षा तिवारी ने कहा वीडियो वायरल होने के कारण यह मामला प्रकाश में आ गया वरना सुरक्षाकर्मी आए दिन ऐसी वारदात करते हैं। अप्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी रखे जाएंगे तो ऐसे ही परिणाम सामने आएंगे। सुरक्षाकर्मियों को ट्रेनिग की आवश्यकता है।

chat bot
आपका साथी