बसंती देवी पब्लिक स्कूल ने की तीन महीने की फीस माफ

जासं ग्रेटर नोएडा कोरोना महामारी की वजह से रोजगार छूटने व वेतन कटौती से लोग परेशा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:05 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:05 PM (IST)
बसंती देवी पब्लिक स्कूल ने की तीन महीने की फीस माफ
बसंती देवी पब्लिक स्कूल ने की तीन महीने की फीस माफ

जासं, ग्रेटर नोएडा : कोरोना महामारी की वजह से रोजगार छूटने व वेतन कटौती से लोग परेशान हैं। घर का बजट बिगड़ने से आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावकों की तरफ से फीस माफी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। उनका कहना है कि अप्रैल, मई व जून की फीस स्कूलों द्वारा माफ की जानी चाहिए। कई स्कूलों ने सराहनीय कदम उठाते हुए तीन महीने की फीस माफ भी की है।

इसी कड़ी में अस्तौली स्थित बसंती देवी पब्लिक स्कूल ने तीन महीने की फीस माफ करने का फैसला लिया है। स्कूल के संस्थापक नैपाल सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी में अभिभावकों को राहत देने के लिए तीन महीने की फीस माफी का फैसला लिया गया है। अभिभावकों ने स्कूल द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत किया है। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान स्कूल प्रबंधन की तरफ से प्रवासी कामगारों के लिए खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया था।

chat bot
आपका साथी