कटआउट : आयुष्मान मित्रों को मिली दोगुना मानदेय की सौगात

ेजागरण संवाददाता नोएडा मानदेय बढ़ाने को लेकर आयुष्मान मित्रों का पिछले काफी समय से चल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 10:39 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 10:39 PM (IST)
कटआउट : आयुष्मान मित्रों को मिली दोगुना मानदेय की सौगात
कटआउट : आयुष्मान मित्रों को मिली दोगुना मानदेय की सौगात

ेजागरण संवाददाता, नोएडा :

मानदेय बढ़ाने को लेकर आयुष्मान मित्रों का पिछले काफी समय से चल रहा संघर्ष आखिरकार सफल रहा। उत्तर प्रदेश शासन ने आरोग्य योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों में कार्यरत आयुष्मान मित्र का मानदेय पांच हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया है। अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखा है। इसके अलावा आदेश की प्रतिलिपि डीएम व सीएमओ को भी भेजी गई है। बताया जा रहा है कि अक्टूबर से ही आयुष्मान मित्रों को बढ़ाकर मानदेय दिया जाएगा।

आयुष्मान भारत योजना के जिला शिकायत प्रबंधक राकेश ठाकुर ने बताया कि योजना के तहत जिले में 8 सरकारी समेत 39 अस्पताल सूचीबद्ध हैं। प्रत्येक सरकारी-गैर सरकारी अस्पताल पर एक-एक आयुष्मान मित्र हैं, जिनका कार्य अपने अस्पताल में योजना के तहत लाभार्थियों को समुचित सहयोग देना है। साथ ही गोल्डन कार्ड बनाकर लाभार्थियों को पंजीकृत करने का काम भी आयुष्मान मित्रों का ही है। अभी तक आयुष्मान मित्रों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाता था, लेकिन उनकी परेशानी को देखते हुए मानदेय दोगुना कर दिया गया है। इसके अलावा आयुष्मान मित्रों को अब काम के लिए 50 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में भी दिए जाएंगे। बता दें कि यह योजना 23 सितंबर 2018 में शुरू हुई थी, इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों खासकर बीपीएल कार्ड धारकों को साल में पांच लाख रुपये तक बेहतर चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराना है। 2011 की जनगणना के अनुसार जिले में 34,428 परिवारों को लाभार्थी चिह्नित किया गया है, इसमें परिवार के आकार और उम्र का भी कोई बंधन नहीं है।

chat bot
आपका साथी