यातायात पुलिस कार्यालय से आटो एंबुलेंस की शुरूआत

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-14ए स्थित यातायात कार्यालय से सोमवार को डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने आटो एंबुलेंस सेवा की शुरूआत की। इस मौके पर फोर्टिस अस्पताल की ओर से आटो एंबुलेंस चालकों को कार्डियो पल्मोनरी रिसससिटेशन (सीपीआर) प्रशिक्षण व सिलेंडर से मरीज को आक्सीजन देने का तरीका बताया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 09:48 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:48 PM (IST)
यातायात पुलिस कार्यालय से आटो एंबुलेंस की शुरूआत
यातायात पुलिस कार्यालय से आटो एंबुलेंस की शुरूआत

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर-14ए स्थित यातायात कार्यालय से सोमवार को डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने आटो एंबुलेंस सेवा की शुरूआत की। इस मौके पर फोर्टिस अस्पताल की ओर से आटो एंबुलेंस चालकों को कार्डियो पल्मोनरी रिसससिटेशन (सीपीआर) प्रशिक्षण व सिलेंडर से मरीज को आक्सीजन देने का तरीका बताया गया।

डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि प्रथम चरण में 20 आटो में आक्सीजन सिलेंडर के साथ ही गैस का इंतजाम करके आटो एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है। इसका मकसद कोरोना संक्रमित मरीज को आक्सीजन सपोर्ट पर घर से कोविड अस्पताल पहुंचाना है। आटो एंबुलेंस में आक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर और फ्लोमीटर उपलब्ध है। मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाले चालक सुरक्षित रहे, इसलिए उन्हें मास्क, फेसशील्ड, पीपीई किट, सैनिटाइजर व ग्लब्स दिए गए हैं। जल्द परिवहन विभाग की ओर से मरीजों को घर से अस्पताल तक छोड़ने के लिए प्रति किलोमीटर की दर से किराया तय किया जाएगा। आटो चालकों को प्राधिकरण व जिला प्रशासन की मदद से आक्सीजन दिलाने के साथ कोरोना से बचाव के लिए जरूरी उपकरण समय-समय पर उपलब्ध कराया जाएगा। लोग जरूरत के समय आटो एंबुलेंस सेवा के लिए मोबाइल नंबर 9971009001 पर फोन करके और वाट्सएप नंबर 7065100100 पर मैसेज करके मदद मांग सकेंगे। इसके बाद कंट्रोल रूम में बैठे ट्रैफिककर्मी आटो चालकों का नंबर मरीज के स्वजन को उपलब्ध कराएंगे। फोर्टिस अस्पताल के जोनल डायरेक्टर हरदीप सिंह ने बताया कि आटो चालकों को नर्सिग स्टाफ द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण दिया है। इस मौके पर एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह, रविद्र वशिष्ठ, चंद्रप्रकाश मिश्र, टीएसआइ राकेश यादव, बलबीर व फोर्टिस अस्पताल की मानसी व रजनी मौजूद रहे।

------

आटो एंबुलेंस के लिए इन नंबरों पर भी कर सकते हैं फोन:

चालक, संपर्क नंबर

शिवचरण, 7836011176

हरीशंकर उपाध्याय, 9560189736

चंद्रमणि त्रिपाठी, 882646981

बाबू लाल, 9313501937

राजू, 7838984839

chat bot
आपका साथी