प्राधिकरण के सीईओ ने किया इंटीग्रेटेड वाकिग ट्रैक का दौरा

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ नरेंद्र भूषण ने मंगलवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 07:29 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 07:29 PM (IST)
प्राधिकरण के सीईओ ने किया इंटीग्रेटेड वाकिग ट्रैक का दौरा
प्राधिकरण के सीईओ ने किया इंटीग्रेटेड वाकिग ट्रैक का दौरा

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ नरेंद्र भूषण ने मंगलवार को सेक्टर गामा एक स्थित वन विभाग व ग्रीन बेल्ट की जमीन और पार्कों को मिलाकर बनाए जाने वाले प्रस्तावित इंटीग्रेटेड वाकिग ट्रैक का दौरा किया। इस दौरान प्राधिकरण अधिकारियों ने इंटीग्रेटेड वाकिग ट्रैक में होने वाली सुविधाओं जैसे वाकिग ट्रैक, कैफे, साइकिलिग, वेटलैंड, बच्चों के लिए झूले, फिटनेस ट्रेल आदि स्थानों का चयन कर खाका तैयार किया। प्राधिकरण के सीईओ ने कई किलोमीटर पैदल चलकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बता दें कि सेक्टर गामा एक में वन विभाग के पार्क व ग्रीन बेल्ट की जमीन को आधुनिक तरीके से विकसित करने का फैसला लिया गया है। सेक्टर स्थित वन विभाग के सातों पार्कों को आपस में जोड़कर साढ़े तीन किलोमीटर का पाथवे तैयार करने का फैसला लिया गया है। निवासी सेक्टर में आने-जाने के लिए भी इस पाथवे का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें लोगों के पैदल चलने की प्रवृत्ति भी विकसित होगी। पार्क के समीप तालाब को भी विकसित किया जाएगा। दिव्यांग बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं को बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था के साथ पार्क के समीप विभिन्न दुकानें खोली जाएगी। एक आर्ट कार्नर भी विकसित किया जाएगा। पार्क में जूस कार्नर, नारियल पानी, दूध, छाछ आइसक्रीम आदि उपलब्ध कराने के लिए काउंटर बनाने की योजना भी प्राधिकरण अधिकारियों ने बनाई है। पार्क को आधुनिक रूप देने के लिए हरियाली के साथ रंग बिरंगी लाइट, व्यायाम के उपकरण आदि लगाए जाएंगे। मंगलवार को प्राधिकरण सीईओ नरेंद्र भूषण ने खुद निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। इस दौरान ओएसडी शिव प्रताप शुक्ला, महाप्रबंधक पीके कौशिक, मीना भार्गव, वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह, वैभव नागर, रमेश चंद्रा, वैभव गुप्ता, मनोज धारीवाल, पीपी मिश्रा, हरेंद्र भाटी, अलंकिता, ज्ञानेंद्र यादव, राम अवतार, अंकुर त्यागी, आदि लोग मौजूद रहे।

------------

बॉक्स

सीईओ को सौंपा ज्ञापन

सेक्टर की नवनिर्वाचित आडब्ल्यूए कार्यकारिणी ने मंगलवार को प्रधिकरण सीईओ के निरीक्षण के दौरान ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कार्यकारिणी सदस्यों ने सेक्टर में व्याप्त समस्याओं से सीईओ को रूबरू कराया। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष संजय भाटी ने बताया कि सेक्टर के पार्कों की हालत खस्ताहाल है। घास सूखी पड़ी है। पार्कों में बच्चों के लिए लगे झूले टूटे पड़े हैं। ग्रीन बेल्ट में खड़ी झाड़ियों की वजह से सेक्टर में जहरीले कीड़ों आदि का बसेरा है। सेक्टर में अवैध तरीके से पीजी का संचालन हो रहा है। इस दौरान आरडब्ल्यूए ने खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट, बेसहारा पशु, साफ-सफाई व्यवस्था का मुद्दा प्रमुखता के साथ उठाया।

chat bot
आपका साथी