स्टेडियम में तैयार होगी एथलीट की नई पौध

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : शहीद विजय ¨सह पथिक स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में कई साल से उपेक्षित एथली

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Nov 2018 08:43 PM (IST) Updated:Thu, 29 Nov 2018 08:43 PM (IST)
स्टेडियम में तैयार होगी एथलीट की नई पौध
स्टेडियम में तैयार होगी एथलीट की नई पौध

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : शहीद विजय ¨सह पथिक स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में कई साल से उपेक्षित एथलीट ट्रैक बन कर तैयार हो चुका है। ट्रैक के तैयार होने से यहां राष्ट्रीय स्तर तक की एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन होगा। इसके साथ ही युवा एथलीट की नई पौध तैयार की जाएगी। इसके लिए स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स प्रबंधन नीति तैयार करने में जुट गया है।

शहीद विजय ¨सह पथिक स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में अभी तक एथलीट ट्रैक की सुविधा नहीं थी। खानापूर्ति के लिए कंक्रीट से बना एक ट्रैक फुटबाल मैदान पर बना दिया गया था। मानक के अनुरूप ट्रैक न होने से युवा एथलीट की पौध तैयार करने में दिक्कत आ रही थी। इसके अलावा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन पर भी कई बार संशय के बादल छाए। इस समस्या को दूर करते हुए स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स प्रबंधन ने नया ट्रैक तैयार कर लिया है। इसमें समतल करने का काम पूरा हो चुका है। फुटबाल मैदान के चारों तरफ बने इस ट्रैक को अब एथलीट पवेलियन का नाम दिया गया है। ट्रैक तैयार होने के बाद यहां जल्द ही एथलेटिक्स एकेडमी शुरू करने पर जोर दिया जाएगा। रोलर मशीन खराब, ट्रैक्टर से किया ट्रैक को समतल : स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स की रोलर मशीन कई माह से खराब पड़ी है। स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स इसे ठीक कराने के लिए प्रस्ताव प्राधिकरण को भेज चुका है। टै्रक का काम पूरा करने के लिए स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स प्रबंधन ने रोलर को ट्रैक्टर में बांध कर एथलीट ट्रैक को समतल कराया। - कांप्लेक्स में एथलीट को सुविधा नहीं मिल पा रही थी। नया ट्रैक बन कर तैयार हो चुका है। अब यहां एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ खिलाड़ियों की पौध भी तैयार की जाएगी।

- राजेश शर्मा, सचिव स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स ग्रेटर नोएडा

chat bot
आपका साथी