व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहा इनामी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

जागरण संवाददाता नोएडा भंगेल के एक व्यवसायी से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 09:02 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:13 AM (IST)
व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहा इनामी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहा इनामी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नोएडा : भंगेल के एक व्यवसायी से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को कोतवाली फेज दो पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपित सोनू मूलरूप से आगरा का रहने वाला है व यहां सेक्टर 49 स्थित हिडन विहार में रहता है। आरोपित के पास से एक स्कूटी, तमंचा, दो जिदा कारतूस, करीब 25 हजार रुपये नकदी सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ जिले के विभिन्न थाने में लूट, जानलेवा हमला, गैंगस्टर सहित अन्य धाराओं के तहत 47 मामले पहले से दर्ज हैं व शातिर बदमाश है। फेज दो पुलिस के अनुसार कुख्यात आरोपित सोनू ने फरवरी माह में भंगेल के एक व्यवसायी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस मामले में पहले से केस दर्ज था। इसी प्रकरण में पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जोन की तरफ से आरोपित की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार बुधवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित पर्थला की तरफ से सेक्टर 80 की तरफ आने वाला है। जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी शुरू की। इस बीच आरोपित स्कूटी से सेक्टर 112 की तरफ जाने वाले मार्ग की तरफ भागने लगा व पुलिस टीम की तरफ फायरिग की। जिसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी फायरिग की। जवाबी फायरिग में गोली आरोपित के पैर में लगी व घायल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपित को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान उसके पास से व मौके से तमंचा, कारतूस, स्कूटी व 25 हजार रुपये नकदी बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार आरोपित के पास से बरामद हुई रकम फेज तीन कोतवाली क्षेत्र में फरवरी माह में हुई दो लाख कैश लूट से संबंधित हैं। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी