ज्वेलर शोरूम में लूट मामले में वांछित बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

सेक्टर-12 स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में घुसकर गोली मारकर हुए सोना लूट मामले में था वांछित।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 12:43 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 12:43 AM (IST)
ज्वेलर शोरूम में लूट मामले में वांछित बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
ज्वेलर शोरूम में लूट मामले में वांछित बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नोएडा : सेक्टर-12 स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में घुसकर गोली मारकर हुए सोना लूट कांड में वांछित 50 हजार के इनामी बदमाश मुजम्मिल को कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित मुजम्मिल सीमापुरी दिल्ली का रहने वाला है। उसके पास से तमंचा, मोटरसाइकिल, एक रिग सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।

कोतवाली सेक्टर-24 प्रभारी रामेश्वर कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर पुलिस टीम सेक्टर-22 स्थित एडॉब चौराहे के पास चेकिग कर रही थी। इस दौरान दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर तेज रफ्तार दो संदिग्ध जाते दिखे। पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की तो भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो स्पाइस मॉल के पास बदमाशों ने फायरिग कर दी। इस दौरान पुलिस की तरफ से हुई जवाबी फायरिग में एक आरोपित के पैर में गोली लगी व वह मौके पर पकड़ा गया, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार एक बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहा। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मौके पर पकड़े गए घायल बदमाश की पहचान मुजम्मिल के रूप में हुई। उसे तत्काल प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपित शातिर लुटेरा है व उसके खिलाफ पहले से दिल्ली, गाजियाबाद सहित अन्य जगहों पर दर्जनों मामले दर्ज हैं। मुजम्मिल फरवरी माह में सेक्टर 12 स्थित कमल ज्चेलर के वहां हुई गोली मारकर लूट में वांछित था व इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान मौके से फरार हुए बदमाश के संबंध में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी