मुठभेड़ में फरार हुआ आरोपित तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर 62 में शनिवार रात हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान मौके से फ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 12:52 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 12:52 AM (IST)
मुठभेड़ में फरार हुआ आरोपित तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार
मुठभेड़ में फरार हुआ आरोपित तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर 62 में शनिवार रात हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान मौके से फरार हुए आरोपित समीर खान को कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस ने देर रात तीन अन्य साथियों के साथ चेकिग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान समीर खान निवासी सोम बाजार छलेरा, हीरा निवासी नांगलोई दिल्ली, राजकुमार उर्फ काली निवासी मीठापुर बदरपुर दिल्ली व संतोष गुप्ता निवासी मैनपुरी के रूप में हुई। संतोष यहां बहरामपुर गाजियाबाद में रहता है। आरोपितों के पास से व निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गए काफी मात्रा में डियो, फेस वास, कंडिश्नर व अन्य कास्मेटिक के सामान के अलावा कई मोबाइल व उसके पा‌र्ट्स, स्पीलिट एसी, फैन, तीन गैस कटर, वेल्डिग के उपकरण, दो एलपीजी गैस सिलेंडर रेगुलेटर, एसी कम्प्रैशर के अलावा वारदात में प्रयुक्त ऑटो बरामद हुआ है। कोतवाली सेक्टर 58 प्रभारी शॉवेज खान ने बताया कि शनिवार आरोपित समीर शनिवार रात हुए एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान मौके से फरार हो गया था। मुठभेड़ के दौरान उसके दो साथियों को जवाबी फायरिग में गोली लगी थी व मौके से पकड़े गए थे। मुठभेड़ के दौरान वहां से फरार आरोपित समीर व उसके तीन अन्य दोस्तों को शनिवार देर रात चेकिग के दौरान सेक्टर 62 से पकड़ा गया है। समीर के खिलाफ करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। एसओ ने बताया कि आरोपितों के पास से बरामद कुछ सामान गाजियाबाद के विजयनगर एरिया से दुकान से चोरी किये थे। सेक्टर 105 में भी चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किये हैं। एसओ का कहना है कि आरोपित गैस कटर के जरिए एटीएम मशीन काटने के फिराक में थे। फिलहाल इन सब के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी