44 केंद्रों पर लगा 8,395 को कोरोनारोधी टीका

जिले के 24 सरकारी व 22 निजी केंद्रों पर शनिवार को 8395 लोगों क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 09:29 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 09:29 PM (IST)
44 केंद्रों पर लगा 8,395 को कोरोनारोधी टीका
44 केंद्रों पर लगा 8,395 को कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, नोएडा :

जिले के 24 सरकारी व 22 निजी केंद्रों पर शनिवार को 8,395 लोगों का कोरोना टीकाकरण हुआ। जिले में अबतक 18.83 लाख को पहली डोज एवं 11.80 लाख को दूसरी डोज दी गई। उधर संविदाकर्मियों की हड़ताल का असर भी टीकाकरण पर नजर आया। टीकाकरण के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा। जिला अस्पताल में टीकाकरण के लिए लंबी लाइन लगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. नीरज त्यागी का कहना है कि पिछले पांच दिनों में टीका लगवाने वालों की संख्या भी बढ़ी है। 29 नवंबर से तीन दिसंबर तक 47,411 लोग टीका लगवाने केंद्रों पर आए। इससे पहले के पांच दिन में 42,243 लोगों ने टीका लिया था। दोनों बार में टीकाकरण का एक-एक महाअभियान भी शामिल है। पांच दिनों में टीकाकरण में 12 फीसद का इजाफा हुआ है। नए वैरिएंट से निपटने को प्रतिदिन हो रही बैठक :

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज की दी है। जिले में आक्सीजन की उपलब्धता और दवाओं को बढ़ाया है। निगरानी समितियों को सक्रिय किया गया है। कोरोना किट दोबारा तैयार कराई गई है। विदेश से लौटे लोगों को इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से फोन करके हाल चाल लिया जा रहा है। अधिकारी प्रतिदिन बैठक करके रोकथाम की रणनीति बना रहे हैं।

कोरोना जांच दोगुनी करने का दावा :

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच की संख्या दोगुनी होने का दावा किया है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से पहले जिले में प्रतिदिन करीब 1800 जांच होती थीं। हालांकि, नए वैरिएंट के मामले देश में सामने आने के बाद बीते पांच दिनों से कोरोना जांच कराने वालों की संख्या बढ़कर साढ़े हजार हो गई है। इसमें 1500 से ज्यादा आरटी-पीसीआर जांच शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी