रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी कोविड अस्पताल में भर्ती करने का आरोप

पीड़ित ने इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शिकायत की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 10:23 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:09 AM (IST)
रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी कोविड अस्पताल में भर्ती करने का आरोप
रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी कोविड अस्पताल में भर्ती करने का आरोप

जासं नोएडा : ग्रेटर नोएडा स्थित इको विलेज की एक सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव होने बाद भी सेक्टर-125 स्थित कोविड अस्पताल में रखने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शिकायत की है।

युवक का आरोप है कि उन्होंने खुद के साथ ही पिता, मां और पत्नी की 29 जून को ग्रेटर नोएडा स्थित बिसरख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पहुंचकर कोरोना जांच कराई थी। एक सप्ताह बाद भी रिपोर्ट नहीं आने पर वह शनिवार को दिल्ली स्थित गोविद पुरी के सरकारी अस्पताल जाकर कोरोना जांच कराई थी, जिसमें सिर्फ पिता की रिपोर्ट ही कोरोना पॉजिटिव आई। पत्नी व मां के साथ उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके बावजूद आज स्वास्थ विभाग की टीम साढ़े चार बजे अचानक से उनके घर पहुंची। पिता और उन्हें कोरोना होने की बात कहकर कोविड अस्पताल ले गई। उन्हें सेक्टर-125 स्थित कोरोना अस्पताल व पिता को ग्रेनो स्थित शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित का आरोप है कि यहां जब उन्होंने अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट मांगी तो डॉक्टरों ने रिपोर्ट देने से इंकार कर दिया। रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद बावजूद उन्हें कोरोना वार्ड में रखा गया है। उधर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस संबंध में जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी