गूगल मैप पर शहर के सभी 285 शौचालय जुड़े

जागरण संवाददाता नोएडा शहर को स्वच्छ रखने के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से एक और

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:39 PM (IST)
गूगल मैप पर शहर के सभी 285 शौचालय जुड़े
गूगल मैप पर शहर के सभी 285 शौचालय जुड़े

जागरण संवाददाता, नोएडा :

शहर को स्वच्छ रखने के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से एक और पहल की गई है। शहर के सभी 285 शौचालयों जिनमें सार्वजनिक, सामुदायिक व यूरिनल सेंटर को गूगल मैप से जोड़ दिया गया है। अब यदि किसी को जरूरत पड़ी तो गूगल पर मैप के जरिये नजदीकी शौचालय के बारे में जानकारी ले सकेगा।

करीब एक वर्ष पहले नोएडा प्राधिकरण द्वारा शहर में जगह-जगह शौचालय बनाने का कार्य शुरू किया गया था। लाकडाउन से पहले तक शहर के प्रमुख स्थानों पर बने कुछ शौचालयों को गूगल मैप से जोड़ दिया गया था। लाकडाउन के कारण ये कार्य बंद हो गया। करीब एक महीने पहले सीईओ की ओर से सभी शौचालयों को गूगल से जोड़ना के निर्देश दिए गए थे, जिसे अब पूरा कर लिया गया है। वहीं जिन इलाकों में अगले कुछ दिनों व भविष्य में शौचालय बनेंगे उनके निर्माण पूरा होते ही गूगल से जोड़ दिया जाएगा। शहर के 110 सामुदायिक, 56 सामुदायिक और 119 यूरिनल सेंटर इस सुविधा से लैस हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी