पुनर्वास के लिए 1100 भूखंड तैयार, आवंटन जल्द

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जमीन अधिग्रहण से प्रभावित रोही गांव के लोगों को पुनर्वास के लिए भूखंडों का आवंटन जल्द होगा। यमुना प्राधिकरण ने 1100 भूखंडों का विकास कार्य पूरा कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 06:02 PM (IST)
पुनर्वास के लिए 1100 भूखंड तैयार, आवंटन जल्द
पुनर्वास के लिए 1100 भूखंड तैयार, आवंटन जल्द

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जमीन अधिग्रहण से प्रभावित रोही गांव के लोगों को पुनर्वास के लिए भूखंडों का आवंटन जल्द होगा। यमुना प्राधिकरण ने 1100 भूखंडों का विकास कार्य पूरा कर दिया है। नगला फूल खां के 200 भूखंडों का विकास कार्य भी चल रहा है, लेकिन जमीन में गहरे गड्ढे होने से कार्य पूरा करने में अधिक वक्त लग रहा है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए छह गांव रोही, परोही, किशोरपुर, रन्हेरा, दयानतपुर, व बनबारीवास की 1334 हेक्टेयर जमीन अधिगृहीत की गई है। इससे इन गांवों के सात मजरे नगला फूल खां, नगला शरीफ, दयानतपुर खेड़ा, नगला गणेशी, नगला छीतर आदि की आबादी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों को पुनर्वास जेवर बांगर में हो रहा है। अब तक करीब एक हजार भूखंडों का आवंटन हो चुका है। इसमें 238 भूखंड नगला गणेशी व 700 भूखंड नगला छीतर के ग्रामीणों को आवंटित हो चुके हैं। सभी गांव को अलग-अलग ब्लाक में बसाया जा रहा है। खास बात यह है कि गांव में पड़ोसी लोग नए बसे स्थान पर भी अगल-बगल रहेंगे। यमुना प्राधिकरण ने 1100 अन्य भूखंडों का विकास कार्य पूरा कर लिया है। जिला प्रशासन इनका आवंटन ग्रामीणों को करेगा। यह भूखंड रोही के ग्रामीणों को दिए जाएंगे। जिला प्रशासन आवंटन पत्र तैयार कर रहा है।

नगला फूल खां के 200 भूखंडों का भी विकास कार्य चल रहा है, लेकिन 20 भूखंड की जमीन पर गहरे गड्ढे हैं। इन्हें भरना आसान नहीं है। प्राधिकरण इसके लिए अन्य विकल्प पर विचार कर रहा है।

chat bot
आपका साथी