किसानों की मांगों को पूरा करने पर बनी सहमति

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा दादरी तहसील में बृहस्पतिवार को किसानों की शिव नाडर विश्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 09:15 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 09:15 PM (IST)
किसानों की मांगों को पूरा करने पर बनी सहमति
किसानों की मांगों को पूरा करने पर बनी सहमति

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा :

दादरी तहसील में बृहस्पतिवार को किसानों की शिव नाडर विश्वविद्यालय, शिव नाडर फाउंडेशन, यूपीसीडा के अधिकारियों के साथ बैठक में कई वर्षों से चली आ रही मांगों को पूरा करने पर सहमति बनी। किसानों द्वारा तीन सितंबर को शिव नाडर विवि का घेराव करने पर विवि व यूपीसीडा ने वार्ता करने पर सहमति जताई थी। इसके तहत 10 फीसद भूखंड, युवाओं को रोजगार व विकास आदि मुद्दों पर एक साथ काम शुरू होने का आश्वासन दिया गया।

किसान नेता सुनील फौजी ने बताया कि वर्ष 2007 में यूपीसीडा द्वारा चिटहेरा व दतावली आदि गांवों की जमीन अधिगृहित की थी। प्रभावित किसानों ने ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर सभी सुविधाएं दिए जाने के लिए व्यापक आंदोलन चलाया था। 27 जनवरी 2013 को बढ़ा हुआ 64.7 फीसद मुआवजा व 10 फीसद भूखंड, किसानों के बच्चों को रोजगार आदि सुविधाओं के साथ गांवों का विकास किए जाने के मुद्दों पर लिखित समझौता हुआ था। इसके बाद से इन मांगों को पूरा नहीं किया गया। तीन सितंबर को शिव नाडर यूनिवर्सिटी का घेराव किया गया था, जहां बातचीत का आश्वासन मिला। दादरी तहसील के सभागार में एसडीएम दादरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय हुआ कि जिन किसानों को 64.7 फीसद बढ़ा मुआवजा नहीं मिला वे फाइल तैयार करके लाएं, 10 फीसद विकसित भूखंड के संबंध में छह फीसद भूखंड का आवंटन एक माह में करने व चार फीसद भूखंड की बाजार दर कमेटी द्वारा जल्द तय कराने, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की प्रक्रिया आदि का भरोसा दिया। यह भी तय हुआ कि अब आगे से हर महीने के पहले सप्ताह में सभी शर्तों को पूरा किए जाने तक वार्ता हुआ करेगी। इस दौरान श्यामी, बिजेंद्र, राजेंद्र फौजी, मनीष भाटी, शैंकी भाटी, रणसिंह भाटी, डा. अरविद नागर, जीतू, रितेश भाटी, ध्यान सिंह, चमन भाटी, सतवीर सोबिदर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी