आरडब्ल्यूए के विरोध के बाद डिप्टी रजिस्ट्रार ने सुनी समस्याएं

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) और अपार्टमेंट आनर्स ए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 09:12 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 09:12 PM (IST)
आरडब्ल्यूए के विरोध के बाद डिप्टी रजिस्ट्रार ने सुनी समस्याएं
आरडब्ल्यूए के विरोध के बाद डिप्टी रजिस्ट्रार ने सुनी समस्याएं

जागरण संवाददाता, नोएडा :

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) और अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन (एओए) के विरोध के बाद डिप्टी रजिस्ट्रार (फ‌र्म्स ,सोसाइटीज एवं चिट्स) ने सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में बैठकर आमजन की समस्या सुनना शुरू कर दिया है। सोमवार को पहली बार डिप्टी रजिस्ट्रार ने सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे कलेक्ट्रेट परिसर के कमरा नंबर-136 के पास बने कक्ष में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं।

आपको बता दें कि सेक्टर, हाउसिग सोसायटी और सामाजिक संस्थाओं का संचालन करने वाली समितियां मेरठ के डिप्टी रजिस्ट्रार फ‌र्म्स ,सोसाइटीज एवं चिट्स कार्यालय में पंजीकृत होती हैं। नियमित

कामकाज, शिकायतों और विवादों का निस्तारण करने के लिए इन संस्थाओं के पदाधिकारियों और सदस्यों को मेरठ के चक्कर लगाने पड़ते हैं। शहर में

सैकड़ों एओए, आरडब्ल्यूए और सामाजिक संस्थाएं है। इस कारण इनके पदाधिकारियों और सदस्यों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

छोटे से काम के लिए भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा के निवासियों को मेरठ जाना पड़ रहा था। इस पर नोएडा के निवासियों ने विधायक पंकज सिंह के सामने यह मुद्दा उठाया था। आम जनता की इस मांग को विधायक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखा और गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में डिप्टी रजिस्ट्रार को बैठाने की मांग रखी थी। मुख्यमंत्री से अनुमति मिलने के बाद विधायक ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि डिप्टी रजिस्ट्रार दो दिन नोएडा और एक दिन गाजियाबाद में बैठकर जनता की समस्याएं सुनेंगे, लेकिन करीब पांच माह बीत जाने के बाद भी जब डिप्टी रजिस्ट्रार ने नोएडा में बैठना नहीं शुरू किया तो एओए और आरडब्ल्यूए ने इसका विरोध शुरू कर दिया था।

- - - - - - - - -

यह बहुत ही राहत देने वाली जानकारी है। आरडब्ल्यूए को मेरठ जाने से निजात मिलेगी। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

भ्रष्टाचार में कमी आएगी।

- योगेंद्र शर्मा, अध्यक्ष, फोनरवा

-------

एडीएम प्रशासन के कक्ष के पास ही जगह मिलने पर बैठना शुरू किया है। सोमवार और बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक कार्यालय में बैठकर समस्या सुनने का काम

करेंगे।

- अरविद कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार, फ‌र्म्स ,सोसायटीज एवं चिट्स

chat bot
आपका साथी