सेक्टर-39 के कोविड अस्पताल का निरीक्षण करेंगे अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-39 स्थित नए जिला अस्पताल में 400 बेड का कोविड अस्पताल लगभग बनकर तैयार हो गया है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद मंगलवार को इसका निरीक्षण करेंगे। अस्पताल का निर्माण टाटा कंपनी की ओर से निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत किया गया है। अस्पताल लेवल-1 2 व 3 श्रेणी का होगा। यहां सामान्य और गंभीर मरीजों को भर्ती कर उपचार की सुविधा मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 11:03 PM (IST)
सेक्टर-39 के कोविड अस्पताल का निरीक्षण करेंगे अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य
सेक्टर-39 के कोविड अस्पताल का निरीक्षण करेंगे अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य

जागरण संवाददाता, नोएडा : सेक्टर-39 स्थित नए जिला अस्पताल में 400 बेड का कोविड अस्पताल लगभग बनकर तैयार हो गया है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद मंगलवार को इसका निरीक्षण करेंगे। अस्पताल का निर्माण टाटा कंपनी की ओर से निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत किया गया है। अस्पताल लेवल-1, 2 व 3 श्रेणी का होगा। यहां सामान्य और गंभीर मरीजों को भर्ती कर उपचार की सुविधा मिलेगी।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सुबह 10 बजे अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचेंगे। इसके बाद वह जिला प्रशासन व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर बैठक करेंगे। बैठक करीब दो बजे तक चलेगी। बैठक में वह कई आवश्यक दिशा निर्देश दे सकते हैं। इसके बाद वह सड़क मार्ग से गाजियाबाद जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, अपर मुख्य सचिव के निरीक्षण के बाद जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेसिग के जरिये अस्पताल का उद्घाटन कर सकते हैं। इससे पहले उनके नोएडा आकर अस्पताल का उद्घाटन करने की योजना थी, लेकिन यह सफल नहीं हो सका। इसलिए शासन स्तर से अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को कोविड अस्पताल के निरीक्षण के लिए नोएडा भेजा जा रहा है।

15 जून को होना था शुरू

कोविड अस्पताल पहले 15 जून को शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन नोएडा प्राधिकरण की ओर से सौंपे न जाने के कारण देर से काम शुरू हुआ। टाटा कंपनी की ओर से करीब 17 करोड़ की लागत से अस्पताल में संसाधन जुटाए गए हैं। जहां वेंटिलेटर से लेकर ऑक्सीजन सुविधा मिलेगी। यह जिले का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल होगा। वर्तमान में चाइल्ड पीजीआइ में 50, ग्रेनो राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में 150 बेड की सुविधा है। यहां करीब 100 स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की लिस्ट तैयार कर ली है। सभी डॉक्टर जिले की विभिन्न सीएचसी-पीएचसी से संबंध है।

chat bot
आपका साथी