जिले में कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 17

जागरण संवाददाता नोएडा जिले में रविवार को कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। इस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 10:12 PM (IST)
जिले में कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 17
जिले में कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 17

जागरण संवाददाता, नोएडा :

जिले में रविवार को कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या 15 से बढ़कर 17 हो गई है। वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 63,349 हो गया है। पिछले 48 घंटे में एक भी संक्रमित ठीक नहीं हुआ है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 62,863 पर टिकी है। जिले में संक्रमण से 467 लोगों की मौत हुई है। शासन से जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार जिला सक्रिय केस के मामले में प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। 23 मरीजों के साथ राजधानी लखनऊ पहले स्थान पर है। वहीं जिले के 11 निजी केंद्रों पर रविवार को 932 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगा। जिले में अबतक 27 लाख 8 हजार 875 को कोरोना डोज लगी है। इनमें 17 लाख 77 हजार 701 को पहली वहीं 9 लाख 31 हजार 174 को दूसरी डोज लगी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से निश्शुल्क टीकाकरण आयोजित नहीं हुआ। सीएमओ डा सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि घरों से बाहर जाते समय मास्क पहने। शारीरिक दूरी का पालन करे। लक्षण दिखने पर कोरोना की जांच कराए।

------

कोरोना मीटर गौतमबुद्ध नगर

24 घंटे में मिले मामले- 2

जिले में सक्रिय केस-17

24 घंटे में टीकाकरण- 932

अबतक कुल टीकाकरण- 27 लाख 8 हजार 875

chat bot
आपका साथी