प्रदूषण जांच नहीं कराने वाले वाहन चालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता नोएडा जिले में प्रदूषण जांच नहीं कराने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:40 PM (IST)
प्रदूषण जांच नहीं कराने वाले वाहन चालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
प्रदूषण जांच नहीं कराने वाले वाहन चालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, नोएडा :

जिले में प्रदूषण जांच नहीं कराने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौतमबुद्ध नगर जिले में करीब तीस हजार वाहनों के प्रदूषण की जांच नहीं हुई है। इसको लेकर आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी। एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि जनपद में कुल 92 प्रदूषण जांच केंद्र हैं। ज्यादातर में पेट्रोल और डीजल वाहनों की जांच की जाती है। वहीं, प्रदूषण की जांच भी महंगी हो गई है। दो पहिया वाहन का 30 रुपये से 50 रुपये कर दिया गया है। चार पहिया वाहनों का 50 से 70 रुपये और भारी वाहनों का 100 रुपये कर दिया गया है। प्रदूषण जांच केंद्र के बाहर सूची लगाना अनिवार्य है। आगरा व अलीगढ़ के लिए बढ़ाई गईं बसें : नोएडा डिपो से आगरा और अलीगढ़ आवाजाही करने के लिए दो बसें रोडवेज ने बढ़ा दी हैं। इसके साथ आगरा और मथुरा के लिए कुल 27 और अलीगढ़ के लिए बसों की संख्या 10 हो गई है। नोएडा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने बताया कि यात्रियों की संख्या के अनुरूप परिवर्तन किये जाते हैं।

chat bot
आपका साथी