खनन माफिया के दो ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन सीज

संस दादरी जारचा कोतवाली क्षेत्र में नहरों व रजवाहों से हो रहे अवैध खनन की शिकायतों को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 08:00 PM (IST)
खनन माफिया के दो ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन सीज
खनन माफिया के दो ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन सीज

संस, दादरी: जारचा कोतवाली क्षेत्र में नहरों व रजवाहों से हो रहे अवैध खनन की शिकायतों को संज्ञान लेते हुए सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) नितिन कुमार ने मंगलवार रात औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसीपी ने सैंथली नहर में अवैध रूप से खनन करते हुए दो ट्रैक्टरों व एक जेसीबी मशीन को सीज कर दिया। इस दौरान खनन माफिया मौके से फरार हो गए। एसीपी ने बताया कि काफी समय से नहरों व रजवाहों से अवैध रूप से रेत खनन की शिकायत मिल रही थी। मंगलवार को वह टीम के साथ क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर रहे थे, तभी सैंथली गांव के पास नहर से अवैध रूप से रेत खनन करते हुए दो ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन को सीज किया गया। इस दौरान आरोपित अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गए। वाहनों के नंबर प्लेट के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है। प्रधानाध्यापकों को मिशन प्रेरणा की दी जानकारी

संस, दनकौर: दनकौर के उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र पंवार ने क्षेत्रीय प्रधानाध्यापकों को मिशन प्रेरणा की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान आदर्श विद्यालय हेतु योजना बिदु, विद्यालय का भौतिक परिवेश व सुविधाएं, नामांकन की स्थिति, विद्यालय प्रबंध एवं सामुदायिक सहभागिता व विद्यालय विकास योजना प्रपत्र समेत करीब 13 बिदुओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापकों के विचार सुने गए और समस्याओं का भी समाधान किया गया। कोतवाली और वाहनों को कराया सैनिटाइज

संस, दनकौर: दनकौर कोतवाली परिसर और पुलिसकर्मियों के वाहनों को विभाग की तरफ से बुधवार को सैनिटाइज कराया गया। कोरोना महामारी में डॉक्टरों के साथ पुलिसकर्मियों का अहम योगदान रहा है। जिनके वाहन विभिन्न जगहों पर भी जाते रहते हैं। इसके चलते कोरोना के खतरे को देखते हुए पुलिसकर्मियों के वाहनों को सैनिटाइज कराया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चला अभियान

संस, दादरी: पुलिस ने मंगलवार रात सड़क पर बिना मास्क लगाए आने जाने वाले, बसों व निजी वाहनों में कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। बादलपुर कोतवाली प्रभारी धर्मेद्र शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत 89 लोगों का मास्क न लगाने पर चालान किया गया। इससे नौ हजार रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई। साथ ही चार बसों को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन न करने पर सीज किया गया। जबकि पांच मिनी बस भी सीज की गई हैं। कुल 32 वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया है।

chat bot
आपका साथी