प्रदूषण पर शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप

प्रदूषण से संबंधित शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं करने का आर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:58 PM (IST)
प्रदूषण पर शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप
प्रदूषण पर शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप

जागरण संवाददाता, नोएडा :

प्रदूषण से संबंधित शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप आरडब्ल्यूए सेक्टर- 77 स्थित सोसायटी के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने लगाया है। अमित का कहना है प्राधिकरण और सीपीसीबी से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई है। अमित ने मामले में आरटीआई भी लगाई है, जिसमें पता चला कि अभी तक 65 शिकायतें अमित ने की हैं। इनका जवाब अभी तक नहीं मिला है। अमित ने बताया कि वर्ष 2019 में की गई सिर्फ एक शिकायत में सीपीसीबी ने कार्रवाई की है।

-----------

एमिटी स्कूल आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी ने जीती ट्राफी

फोटो 26 एनओबी 17

जागरण संवाददाता, नोएडा :

एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा 22 वें एमिटी संस्थान खेल प्रतियोगिता संगठन 2021 का आयोजन किया गया। एक माह तक चलने वाली क्रिकेट, शूटिग, टेबल-टेनिस सहित एथलीट और अन्य प्रतियोगिताओं में एमिटी स्कूल आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी की टीम ने 11 स्वर्ण, चार रजत, और तीन कांस्य पदक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। तीन स्वर्ण, चार रजत, और पांच कांस्य के साथ एमिटी कालेज आफ आ‌र्ट्स एंड फाइनेंस दूसरे और एमिटी इंस्टिट्यूट आफ इंनफार्मेशन एंड टेक्नोलाजी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर कुल 150 छात्रों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिए गए हैं। एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष अशोक कुमार चौहान ने आनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के सपने को पूरा करने के लिए हम राह दिखाते हैं। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के चांसलर अतुल चौहान, हरियाणा के चांसलर असीम चौहान, और संगठन 2021 की चेयरपर्सन कल्पना शर्मा उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी