पांच लोगों से करीब 83 हजार की ठगी

जागरण संवाददाता नोएडा फर्जीवाड़ा कर जालसाजों ने पांच लोगों से 83 हजार रुपये से अधिक ठग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:36 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 11:36 PM (IST)
पांच लोगों से करीब 83 हजार की ठगी
पांच लोगों से करीब 83 हजार की ठगी

जागरण संवाददाता, नोएडा : फर्जीवाड़ा कर जालसाजों ने पांच लोगों से 83 हजार रुपये से अधिक ठग लिए। शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है। सेक्टर-82 निवासी मुकेश कुमार के खाते से जालसाजों ने एक अगस्त को दोपहर के समय करीब 10 हजार रुपये एटीएम के जरिए निकाल लिए। जबकि डेबिट कार्ड उनके पास ही मौजूद था। दूसरी घटना सेक्टर-44 छलेरा निवासी संदीप कुमार के साथ हुई। 31 जुलाई की सुबह उनके खाते से जालसाजों ने दो बार में करीब 18 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। एसएमएस मिलने पर उन्हें धोखाधड़ी का पता लगा। तीसरी घटना सेक्टर-23 निवासी कैलाश चन्द्र शर्मा के साथ हुई। उन्होंने 17 जुलाई को डेबिट कार्ड से दो बार में करीब 29 हजार पांच सौ रुपये के गलत ट्रांजेक्शन की शिकायत कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस से की है। चौथी घटना सेक्टर-62 स्थित टोट माल में दुकान संचालित करने वाले सुर्यनाथ गुप्ता के साथ हुई। उनके पास फोन कर एक व्यक्ति ने बताया कि वह पड़ोस की मेडिकल स्टोर से बोल रहा है। आरोपित ने झांसा देते हुए बताया कि वह मार्केट आया। पैसे कुछ कम पड़ गए हैं। कुछ रकम ट्रांसफर कर दें वापस लौटने पर दे देगा। झांसे में आकर उन्होंने दो बार में 10 हजार रुपये बताए अनुसार अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। शाम के समय जब मेडिकल स्टोर पर पहुंचे तो पता लगा कि उन लोगों ने फोन ही नही किया था। इसके अलावा एक कॉमर्शियल वेबसाइट के जरिए स्कूटी खरीदने के नाम पर हुई 16 हजार की धोखाधड़ी के मामले में सेक्टर-12 निवासी हरीश कुमार ने पुलिस से शिकायत की है।

chat bot
आपका साथी