24 घंटे में 93 नए संक्रमित मिले, सक्रिय हुए 399

जागरण संवाददाता नोएडा कोविड नियमों का पालन न करना लोगों की सेहत पर भारी पड़ता जा र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 10:27 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 10:27 PM (IST)
24 घंटे में 93 नए संक्रमित मिले, सक्रिय हुए 399
24 घंटे में 93 नए संक्रमित मिले, सक्रिय हुए 399

जागरण संवाददाता, नोएडा :

कोविड नियमों का पालन न करना लोगों की सेहत पर भारी पड़ता जा रहा है। एक बार फिर कोरोना संक्रमितों का औसतन आंकड़ा 100 के पास पहुंच गया है। बृहस्पतिवार को दूसरी लहर के तहत रिकार्ड 93 नए संक्रमित मिले, जबकि 25 स्वस्थ हो गए। अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 26,193 हो गया है। इनमें 25,703 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 399 सक्रिय है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 2021 में एक दिन में सबसे अधिक नए संक्रमित बृहस्पतिवार को मिले हैं। बृहस्पतिवार को 4,618 कोरोना संदिग्धों की जांच की गई। इनमें 2,618 एंटीजन हुई, जिनमें 17 पॉजिटिव मिले, जबकि दो हजार जांच आरटी-पीसीआर हुई है। आरटी-पीसीआर जांच में 76 पॉजिटिव मिले, इनके सैंपल दो दिन पहले लिए गए थे।

--

टीका लगवाने के बाद पांच कर्मचारी मिले संक्रमित कोरोना टीकाकरण के बाद पांच कर्मचारी संक्रमित हुए हैं। इससे पहले भी सीएमओ कार्यालय के दो कर्मचारी टीके की पहली डोज के लगने के बाद संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमितों का विभिन्न कोविड अस्पताल में उपचार चल रहा है। हाल ही में मिले पांच संक्रमितों में तीन का शारदा अस्पताल में उपचार हुआ। इनमें एक व्यक्ति 72 वर्षीय है, जिन्हें गंभीर बीमारियां भी थी। इन्होंने 25 मार्च को कोरोना टीके की पहली डोज ली थी। दूसरा 50 वर्षीय है इन्होंने 28 मार्च को पहली डोज ली। एक 21 वर्षीय नर्सिंग छात्रा है, जिन्हें पिछले माह टीका लगा था और 28 मार्च को यह जांच में संक्रमित मिली है। इसके अलावा दो कर्मचारी यथार्थ अस्पताल के है। कर्मचारियों को टीके की दोनों डोज लग चुकी है। इनमें एक स्वस्थ हो चुका है, जबकि दूसरे की हालत स्थिर है। सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी का कहना है कि पहली डोज तक एंटीबाडी ठीक से विकसित नहीं हो पाती है, लेकिन दोनों डोज लेने के बाद शरीर में कोरोना से बचाव को सुरक्षा कवच मजबूत हो जाता है। व्यक्ति संक्रमित हो सकता है, लेकिन कोरोना से उसकी मौत नहीं हो सकती। इसके अलावा उससे दूसरा व्यक्ति संक्रमित भी नहीं हो सकता है।

chat bot
आपका साथी