कब्जे से मुक्त हुई 9200 वर्गमीटर जमीन

जागरण संवाददाता नोएडा नोएडा प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 11:35 PM (IST)
कब्जे से मुक्त हुई 9200 वर्गमीटर जमीन
कब्जे से मुक्त हुई 9200 वर्गमीटर जमीन

जागरण संवाददाता, नोएडा : नोएडा प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को कोंडली बांगर गांव में करीब 9200 वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है। जमीन की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई गई है।

सुबह 10 बजे ओएसडी संतोष उपाध्याय के नेतृत्व में तहसीलदार वीर सिंह, राजीव मोहन सक्सेना व कल्पना सिंह की अगुआई में भारी पुलिस बल के साथ प्राधिकरण का दस्ता कोंडली बागर गांव पहुंचा। यहां खसरा संख्या 482 व 464 की 9200 वर्गमीटर जमीन पर अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी व कुछ अस्थायी चारदीवारी व कमरों का निर्माण किया गया था, जिन्हें ध्वस्त किया गया। प्राधिकरण अधिकारियों ने कहा कि अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति या संस्था को अनुमति के बिना भू-परिवर्तन करने का अधिकार नहीं है।

chat bot
आपका साथी