आठ प्रतिभागियों को डिबग मास्टर का खिताब

फिनाले में टॉप 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 06:34 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:34 PM (IST)
आठ प्रतिभागियों को डिबग मास्टर का खिताब
आठ प्रतिभागियों को डिबग मास्टर का खिताब

जागरण संवाददाता, नोएडा : सेक्टर-62 स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज आइएमएस की ओर से आयोजित नेशनल डिबगिग प्रतियोगिता का समापन शनिवार को पाइथन लैंग्वेज चैलेंज के साथ हुआ। फिनाले में टॉप 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं निर्धारित समय में चैलेंज को पूरा कर अधिकतर स्कोर पाने वाले आठ प्रतिभागियों को डिबग मास्टर के खिताब से सम्मानित किया गया।

डिबगिग प्रतियोगिता की संयोजक प्रो. प्रीति रानी राजवंशी ने बताया कि गलगोटिया विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा, डीआइटी विश्वविद्यालय देहरादून, गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ग्रेटर नोएडा, आइएमएस नोएडा, आइपी कॉलेज कैंपस-2 बुलंदशहर एवं एनआईईटी ग्रेटर नोएडा के आठ छात्रों को डिबग मास्टर के खिताब से नवाजा गया। संस्थान की निदेशक डॉ. कुलनीत सुरी ने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सफलता के रास्ते विफलता से ही शुरू होते हैं। प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेना ही आप की असली सफलता हैं।

chat bot
आपका साथी