24 घंटे में 700 नए संक्रमित मिले, महिला समेत तीन की मौत

जागरण संवाददाता नोएडा जिले में कोरोना का संक्रमण भयावह हो चला है। नए संक्रमितों के मा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 10:02 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 10:02 PM (IST)
24 घंटे में 700 नए संक्रमित मिले, महिला समेत तीन की मौत
24 घंटे में 700 नए संक्रमित मिले, महिला समेत तीन की मौत

जागरण संवाददाता, नोएडा :

जिले में कोरोना का संक्रमण भयावह हो चला है। नए संक्रमितों के मामले रोज नया रिकार्ड कायम कर रहे हैं। रविवार को 24 घंटे में अब तक सर्वाधिक 700 नए संक्रमित मिले, जबकि महिला समेत तीन की उपचार के दौरान मौत हो गई। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 30,530 हो गया है। इनमें 3,327 सक्रिय है।

मृतकों में ग्रेटर नोएडा के 39 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-168 निवासी 68 वर्षीय महिला व सेक्टर-75 निवासी 65 वर्षीय पुरुष शामिल है। तीनों संक्रमितों की मौत जिम्स में हुई है, सभी गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुशवाह के अनुसार तीनों मौत पुरानी है। एक मौत 9 अप्रैल को हुई थी और दो मौत 15 अप्रैल को हुई, इन्हें तकनीकी खराबी के चलते पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जा सका था। अब तक 27,100 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। अप्रैल के 18 दिनों में अब तक 12 संक्रमित कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। मौत का आंकड़ा 103 हो गया है। उधर, डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह ने जिला प्रशासन से बिस्तरों की उपलब्धता सार्वजनिक करने की मांग की है।

---

गौर सिटी-2 व सेक्टर-62 में सर्वाधिक फैलाव

वैसे तो जिले में कोरोना का संक्रमण हर तरफ फैल चुका है, लेकिन सर्वाधिक फैलाव ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी-2 और नोएडा सेक्टर-62 में देखने को मिल रहा है। गौर सिटी-2 में संक्रमितों की संख्या एक हजार से अधिक बताई जा रही है, लिहाजा जिला प्रशासन ने ग्रेटर नोएडा की विभिन्न सोसायटियों समेत गौर सिटी-2 के नौ टॉवर व 116 फ्लैट सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिए हैं। गौर सिटी-2 के टावर-जे, टावर-1, टावर-बी, टावर-सी, टावर-एफ, टावर-3, टावर-9, टावर-बी2, टावर-ए के 116 फ्लैट में एक हजार से अधिक संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा गैर सिटी-1 में भी संक्रमण बढ़ रहा है। सेक्टर-62 स्थित रेल विहार, संचार विहार, रजत विहार, विनायक अपार्टमेंट, मीया अपार्टमेंट, श्रीजन अपार्टमेंट समेत 10 से अधिक सोसायटियों में संक्रमण फैल रहा है। स्टेलर जीवन, सुपरटेक इकोविलेज, पैरामांउड इमोशन, महागुन माइवुड्स, ड्रीम विला, अजनारा होम्स, समेत 300 से अधिक सेक्टर-सोसायटियों में इस वक्त कोरोना पैर पसार चुका है।

---

chat bot
आपका साथी