खाते से धोखाधड़ी कर निकाले 60 हजार रुपये

जासंग्रेटर नोएडा बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित स्टेलर जीवन सोसायटी में रहने वाले 72 वर्षीय बुजुर्ग ने आनलाइन डिनर सेट मंगाया तो उनके खाते से धोखाधड़ी कर 60 हजार रुपये निकाल लिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:33 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:33 PM (IST)
खाते से धोखाधड़ी कर निकाले 60 हजार रुपये
खाते से धोखाधड़ी कर निकाले 60 हजार रुपये

जासं,ग्रेटर नोएडा : बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित स्टेलर जीवन सोसायटी में रहने वाले 72 वर्षीय बुजुर्ग ने आनलाइन डिनर सेट मंगाया, तो उनके खाते से धोखाधड़ी कर 60 हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। बकौल ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित स्टेलर जीवन सोसायटी में रहने वाले सहित नारंग, एक आनलाइन डिलीवरी देने वाली कंपनी से करीब तीन हजार रुपए का डिनर सेट मंगाया था। इसकी जगह उनके घर तीन जार वाला सेट भेज दिया गया। जब उन्होंने इसकी शिकायत कंपनी से की, तो उन्होंने गलत डिलीवरी होने पर माफी मांगी और इसे वापस करने का भरोसा दिया। इसी बीच उन्होंने दोबारा फोन किया। फोन पर बात करने वाले ने खाता संबंधी जानकारी लेकर खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी