व्यावसायिक दफ्तर के नाम पर धोखाधड़ी में 6 खिलाफ रिपोर्ट

जासं नोएडा व्यावसायिक दफ्तर के नाम पर धोखाधड़ी में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली सेक्टर 20

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 12:50 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 12:50 AM (IST)
व्यावसायिक दफ्तर के नाम पर धोखाधड़ी में 6 खिलाफ रिपोर्ट
व्यावसायिक दफ्तर के नाम पर धोखाधड़ी में 6 खिलाफ रिपोर्ट

जासं, नोएडा : व्यावसायिक दफ्तर के नाम पर धोखाधड़ी में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने प्रीमिया स्ट्रक्चर कंपनी के चेयरमैन सहित छह लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। गाजियाबाद निवासी पीड़ित चन्द्रभान का कहना है कि एक ब्रोकर के जरिये कंपनी के प्रोजेक्ट के बारे में पता लगा व वह लोग कंपनी से जुड़े लोग से मिले। व्यावसायिक दफ्तर के लिए बातचीत होने पर आरोपितों ने अलग-अलग बार में उनसे कुछ वर्ष पहले 17 लाख रुपये से अधिक ले लिए। बाद में संपर्क करने पर वह लोग जल्द दफ्तर देने का आश्वासन देते रहे लेकिन बाद में उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो वहां कोई नहीं मिला व काम भी बंद था। बातचीत करने पर आरोपितों ने दूसरे जगह काम होने की बात कही और बताया कि वहां दफ्तर दे देंगे। आरोप है कि वहां दफ्तर के नाम पर उनसे डेढ़ लाख रुपये और ले लिए। आरोप है कि बाद में वह उस स्थान को देखने गए और वहां भी काम बंद हो चुका था। पीड़ित का आरोप है कि अलग-अलग बार में आरोपित उनसे कुल करीब 18 लाख 93 हजार रुपये से अधिक ले लिए व दफ्तर भी नहीं दिया व रुपये भी वापस नहीं किये। इस मामले में शिकायत पर पुलिस ने प्रीमिया स्ट्रेक्चर कंपनी के चेयरमैन तरुण सहित छह लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।

chat bot
आपका साथी