मोक्षधाम में स्थापित होगी भगवान शंकर की 51 फीट ऊंची मूर्ति

सफीपुर गांव स्थित मोक्षधाम में श्री रामलीला कमेटी की ओर से भगवान शंकर की 51 फीट ऊंची मूर्ति लगेगी। इससे पूर्व विधि-विधान से भूमि पूजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:25 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:25 PM (IST)
मोक्षधाम में स्थापित होगी भगवान शंकर की 51 फीट ऊंची मूर्ति
मोक्षधाम में स्थापित होगी भगवान शंकर की 51 फीट ऊंची मूर्ति

जागरण संवादाता, ग्रेटर नोएडा:

सफीपुर गांव स्थित मोक्षधाम में श्री रामलीला कमेटी की ओर से भगवान शंकर की 51 फीट ऊंची मूर्ति लगेगी। इससे पूर्व विधि-विधान से भूमि पूजन हुआ। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने हवन में आहुति दी। बतौर मुख्य अतिथि विधायक तेजपाल नागर मौजूद थे। मूर्ति का निर्माण विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार (शिल्पकार) राम सुतार कर रहे हैं।

श्री रामलीला कमेटी पिछले लंबे समय से विशाल रामलीला का मंचन करती रही है। कुछ वर्षों से समिति की योजना थी कि मोक्षधाम में भगवान शंकर की विशाल मूर्ति स्थापित हो, लेकिन लीला मंचन आदि की व्यस्तता से योजना साकार नहीं हो रही थी। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपदा को अवसर में बदलने के सूत्रवाक्य को आत्मसात कर समिति में मूर्ति लगवाने की सहमति बनी। अब इस भूमि पूजन से लोगों में उत्साह है। आयोजित हवन में शारीरिक दूरी व मास्क के नियम का पालन करते हुए लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

बकौल समिति के अध्यक्ष मंजीत सिंह, मूर्ति निर्माण में लगभग 55 लाख रुपये खर्च होगा। इसमें शहर के सामाजिक लोग भी अंशदान दे रहे हैं। मूर्ति की स्थापना अगले वर्ष मकर संक्रांति पर्व अर्थात 14 जनवरी को होगी। मूर्ति का निर्माण स्टील व आठ एमएम के फाइबर से हो रहा है। यमुना एक्सप्रेस-वे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, शहर के विभिन्न सेक्टर, सोसायटी व गांव में दूर से ही लोग भगवान के दर्शन कर सकेंगे।

मुख्य अतिथि विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि मोक्षधाम आने वाले लोगों को भगवान के दर्शन कर आत्मिक शांति मिलेगी। इस अवसर पर राजकुमार भाटी, मनोज चौधरी, वीरेंद्र डाढ़ा, मनोज गर्ग, बिजेंद्र आर्य, हरेंद्र भाटी, सौरभ बंसल, मुकुल गोयल, विनोद कसाना, चाचा हिदुस्तानी, अनिल नागर, रघुराज भाटी, अजय चौधरी, बाल किशन, जतन भाटी, अंजू पुंडीर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी