प्रतिदिन 511 लोग बिना हेलमेट चला रहे दोपहिया

ेमोहम्मद बिलाल नोएडा यातायात पुलिस प्रति वर्ष लाखों रुपये खर्च करके लोगों को यातायात नियमों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:17 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 10:17 PM (IST)
प्रतिदिन 511 लोग बिना हेलमेट चला रहे दोपहिया
प्रतिदिन 511 लोग बिना हेलमेट चला रहे दोपहिया

ेमोहम्मद बिलाल, नोएडा :

यातायात पुलिस प्रति वर्ष लाखों रुपये खर्च करके लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ा रही है, लेकिन वाहन चालक हैं कि मानने को तैयार नहीं हैं। शहर में प्रतिदिन 511 लोग बिना हेलमेट दो पहिया व 123 लोग बिना सीट बेल्ट पहने कार चला रहे हैं। यह हम नहीं बल्कि यातायात पुलिस के आंकड़े बता रहे है।

यातायात पुलिस ने अगस्त के 31 दिनों में 15,835 ऐसे दो पहिया वाहन चालकों का चालान किया, जो बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे थे। वहीं 3,806 ऐसे लोगों का चालान किया जिन्होंने बिना सीट बेल्ट कार चलाई। 449 लोगों ने नो पार्किंग में गाड़ी पार्क की तो 178 लोगों ने प्रतिदिन विपरीत दिशा में गाड़ी चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन किया। उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करने पर यातायात पुलिस की ओर से भारी भरकम जुर्माना लगाया जाता है। बावजूद इसके वाहन चालक मानने को तैयार नहीं हैं।

---

यातायात उल्लंघन में बाइक वाले आगे:

यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में बाइक चालकों की संख्या सबसे ज्यादा है। बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर चालान किया जाता है। अगस्त में 29,015 दो पहिया, 22,116 कार चालक, 298 बस व ट्रक, 98 ई-रिक्शा, 98 ऑटो चालकों के चालान किए गए है। पुलिस ने कुल 51,527 वाहनों का चालान किया है। इनपर 31 लाख 93 हजार 100 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

---

जनवरी से अबतक पकड़े छह शराबी :

यातायात पुलिस के आंकड़ों में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। पुलिस की कार्रवाई से सामने आया है कि इस वर्ष अबतक सिर्फ छह लोगों ने शराब पीकर वाहन चलाया है। जनवरी, फरवरी में शून्य तो मार्च में छह लोगों को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा गया। वहीं लॉकडाउन के अप्रैल, मई व अनलॉक के जून, जुलाई, अगस्त में एक भी चालान नहीं किया गया।

---- अगस्त में यातायात नियमों का उल्लंघन का विवरण :

उल्लंघन - कुल चालान नो पार्किंग- 13915

बिना प्रदूषण- 103

बिना बीमा- 93

बिना डीएल- 495

ओवर स्पीड- 2092

बिना हेलमेट- 15835

बिना सीट बेल्ट- 3806

तीन सवारी- 149

मोबाइल फोन का प्रयोग- 271

विपरीत दिशा- 5518

रेड लाइट जंप- 860

काली फिल्म- 261

शराब पीकर वाहन चलाना- 0

बिना व दोषपूर्ण नंबर प्लेट- 1970

हूटर सायरन का प्रयोग- 71

खतरनाक तरीके से वाहन चलाना- 183

अन्य चालान उल्लंघन- 5905

----

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की पहचान के लिए अभियान चलाया जाता है। जल्द ही इस संबंध में व्यापक अभियान चलाएंगे।

- गणेश प्रसाद साहा, डीसीपी ट्रैफिक, गौतमबुद्ध नगर

chat bot
आपका साथी