50 फीसद कम सवारी पर प्रोत्साहन राशि नहीं

जागरण संवाददाता नोएडा रोडवेज ने उन संविदा परिचालक व चालकों को प्रोत्साहन राशि न देने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 12:23 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 12:23 AM (IST)
50 फीसद कम सवारी पर प्रोत्साहन राशि नहीं
50 फीसद कम सवारी पर प्रोत्साहन राशि नहीं

जागरण संवाददाता, नोएडा : रोडवेज ने उन संविदा परिचालक व चालकों को प्रोत्साहन राशि न देने की तैयारी में है, जो 50 फीसद से कम सवारी बैठाकर बस संचालित करेंगे। निगम के इस तैयारी से संविदा चालक और परिचालक परेशान हैं। गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच शासन के निर्देश पर निगम ने रोडवेज बसों का संचालन तो शुरू कर दिया है, लेकिन अभी महज 25 फीसद सवारियां सफर कर रही हैं। संविदा चालक व परिचालक का किलोमीटर पूरे होने पर मानदेय बन जाता है, लेकिन विभाग के राजस्व पर असर पड़ रहा है। विभाग पहले से ही लॉकडाउन में बसें बंद रहने के कारण घाटे में है। संविदा चालक व परिचालकों को उत्तम एवं उत्कृष्ट प्रोत्साहन योजना के तहत चार व सात हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके अलावा निर्धारित किमी से अधिक व 24 दिन की ड्यूटी करने पर तीन हजार रुपये की अतरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

chat bot
आपका साथी