छह लेन में बनेगा 4.5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड

जागरण संवाददाता नोएडा डीएससी (दादरी-सूरजपुर-छलेरा) रोड पर एक बार फिर शुक्रवार स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 12:20 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 12:20 AM (IST)
छह लेन में बनेगा 4.5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड
छह लेन में बनेगा 4.5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड

जागरण संवाददाता, नोएडा : डीएससी (दादरी-सूरजपुर-छलेरा) रोड पर एक बार फिर शुक्रवार से एलिवेटेड रोड का काम शुरू हो गया। शुक्रवार को अगाहपुर स्थित पेट्रोल पंप के सामने सेंट्रल वर्ज को तोड़कर काम शुरू किया गया। नोएडा प्राधिकरण वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश कुमार वैश्य ने बताया कि यह एलिवेटेड 4.5 किलोमीटर लंबा व छह लेन का बनेगा। करीब ढाई साल में बनकर तैयार होगा। इसको बनाने में 460 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एलिवेटेड रोड बनाने का काम नोएडा प्राधिकरण ने यूपी ब्रिज कॉरपोरेशन को दिया है। टेंडर के जरिये कॉरपोरेशन ने यह काम लिया है। इससे पहले चिल्ला से महामाया फ्लाईओवर तक बन रहे एलिवेटेड रोड का काम भी यूपी ब्रिज कॉरपोरेशन के पास है, यह काम बिना टेंडर के कॉरपोरेशन को प्राप्त हुआ था। वजह चिल्ला के एलिवेटेड रोड में जो लागत आएगी उसका आधा पैसा कॉरपोरेशन देगा।

----------

इस ओर दें ध्यान :

-डीएससी रोड पर अगाहपुर पेट्रोल पंप के सामने से .फेज टू नाले के पास तक एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा

-एलिवेटेड रोड करीब साढ़े चार किलोमीटर का होगा

-एलिवेटेड रोड पर तीन लेन आने व तीन लेन जाने के लिए होंगे

-एलिवेटेड रोड बनाने की योजना करीब 10 साल पहले तैयार की गई थी

---------------------------

तीन लूप बनेंगे चढ़ने-उतरने के लिए

एलिवेटेड रोड पर चढ़ने-उतरने के लिए अलग-अलग जगह तीन लूप बनाए जाएंगे। अगाहपुर की ओर से जाते समय बरौला बाइपास रास्ते (हनुमान मंदिर की ओर) पर विश्वकर्मा रोड और भंगेल के पास उतरने के लिए लूप बनाया जाएगा। जबकि फेज टू की ओर से आते समय नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से सीधे जुड़े सेक्टर-82 तिराहे से एलिवेटेड रोड पर चढ़ने के लिए लूप दिया जाएगा। इससे अगाहपुर की ओर वाहन चालक आ सकेंगे।

chat bot
आपका साथी