स्वास्थ्य शिविर में 40 फीसद मरीज सांस रोगी पहुंचे

जहरीली हुई हवा का असर लोगों की सेहत पर पड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 09:59 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 09:59 PM (IST)
स्वास्थ्य शिविर में 40 फीसद मरीज सांस रोगी पहुंचे
स्वास्थ्य शिविर में 40 फीसद मरीज सांस रोगी पहुंचे

जागरण संवाददाता, नोएडा :

जहरीली हुई हवा का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। वातावरण में छाई धुंध (स्माग) से लोगों को नाक में खुजली, गले में खराश, आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हो रही है। सेक्टर-12 स्थित नोएडा सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यालय में नोएडा डायबिटिक फोरम की ओर से आयोजित निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 1200 लोगों ने स्वास्थ्य जांच के लिए पंजीकरण कराया। इनमें 750 से अधिक की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य जांच में सबसे अधिक 300 रोगी सांस संबंधित बीमारियों के मिले हैं। डाक्टरों ने इसका कारण दीपावली के बाद हुए बढ़े हुए वायु प्रदूषण को बताया है। फोरम के अध्यक्ष डा जीसी वैष्णव ने बताया कि शिविर में फीजिशियन, सर्जन, आंख, दंत, ईएनटी, हड्डी, त्वचा, स्त्री रोग व नेचुरोपैथी विशेषज्ञों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। मौके पर ही लोगों की मधुमेह, रक्तचाप, पीएफटी, ईसीजी, ईएनटी, दंत, बीएमआई, अल्ट्रासाउंड, केएफटी, यूरिक एसिड आदि की जांच की गई। अधिकांश लोगों को सांस संबंधित शिकायत रही। मधुमेह से पीड़ितों की संख्या 10 फीसद की दर से बढ़ रही हैं। शिविर में 100 से अधिक नए मरीज मिले हैं। वहीं 250 से अधिक पुराने मधुमेह के मरीज शामिल हैं। प्री-डायबीटिक ( मधुमेह से पहले की स्थिति) से पीड़ित सबसे अधिक युवा वर्ग हैं, जिनकी उम्र 40 साल से कम है। डायबिटीज मरीजों को खानपान सहित जीवनशैली को बेहतर करने और तनाव को कम करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा 35 फीसद मरीज प्री डायबिटिक मधुमेह की श्रेणी में पहुंच गए हैं। यह चिता का विषय है। स्वास्थ्य शिविर में भारत विकास परिषद, नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन ने अपना सहयोग दिया। शिविर में फोर्टिस, मैक्स, कैलाश, यथार्थ, मेट्रो, फेलिक्स, सुमित्रा, विनायक अस्पताल के 40 डाक्टरों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में 20 से ज्यादा फार्मास्यूटिकल कंपनियों ने अपने स्टाल लगाकर दवाओं का निश्शुल्क वितरण किया। इस मौके पर नोएडा विधायक पंकज सिंह, गन्ना विकास संस्थान अध्यक्ष नवाब सिंह नागर, डा कोशिक, वीएस चौधरी, डा वीके गुप्ता, डा डीके गुप्ता, डा रश्मि गुप्ता, डा विनोद, संजय शर्मा, प्रताप मेहता, एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन, राजीव अजवानी, संतोष, विनय शर्मा और संतोष गंगल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी