कोविड अस्पतालों में आइसीयू के 29 बेड खाली, पर भटक रहे मरीज

जागरण संवाददाता नोएडा कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने के साथ कोविड अस्पतालों में आइसीयू/वेंटिलेटर आक्सीजन व सामान्य बेड लगातार खाली हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:03 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:03 PM (IST)
कोविड अस्पतालों में आइसीयू के 29 बेड खाली, पर भटक रहे मरीज
कोविड अस्पतालों में आइसीयू के 29 बेड खाली, पर भटक रहे मरीज

जागरण संवाददाता, नोएडा : कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने के साथ कोविड अस्पतालों में आइसीयू/वेंटिलेटर, आक्सीजन व सामान्य बेड लगातार खाली हो रहे हैं। निजी अस्पताल बेडों के खाली होने की जानकारी द्धह्लह्लश्च//द्दढ्डठ्ठष्श्र1द्बस्त्रह्लह्मड्डष्द्मद्गह्म.द्बठ्ठ/ पोर्टल पर तो दे रहे, लेकिन ऐसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने में आनाकानी की जा रही है।

जिला प्रशासन को सभी कोविड अस्पतालों को पोर्टल पर आइसीयू-वेंटिलेटर, आक्सीजन व सामान्य बेड का ब्योरा प्रतिदिन दिन में दो बार शाम 4 व रात 8 बजे दर्ज करने को कहा है। पोर्टल के मुताबिक जिले के 24 कोविड अस्पताल में कुल 825 आइसीयू/वेंटिलेटर बेड उपलब्ध है। इनमें 796 पर मरीज भर्ती है वहीं 29 बेड खाली है। वहीं आक्सीजन के कुल 1,942 बेड उपलब्ध है। इनमें 1,688 बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 254 बेड खाली है। इसी तरह जिले में कुल 932 सामान्य बेड उपलब्ध है। 214 बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 768 बेड खाली है। बावजूद लोग अस्पतालों में आइसीयू बिस्तर पाने के लिए तड़प रहे है। सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि आइसीयू, वेंटिलेटर व आक्सीजन के 283 बेड खाली पड़े हुए हैं। इसका आंकड़ा कोविड ट्रैकर पर आनलाइन भी उपलब्ध है। लोग इसकी मदद लेकर अस्पतालों की स्थिति जान सकते हैं। यदि कोई अस्पताल भर्ती नहीं कर रहा है तो विभाग में इसकी शिकायत की जा सकती है।

--

पोर्टल पर दिए गए इमरजेंसी नंबर गलत:

निजी कोविड अस्पताल के आपातकालीन फोन नंबर दिए गए हैं। इन नंबरों पर जब कोई फोन करता है, तो ज्यादातर का फोन नहीं उठता है या स्विच आफ रहता हैं। कई अस्पतालों के फोन लगातार व्यस्त रहते हैं। वहीं कई अस्पतालों के फोन नंबर गलत है।

---

जिले के 24 कोविड अस्पतालों में बेड की स्थिति :

अस्पताल, कुल आइसीयू-वेंटिलेटर बेड/खाली बेड, कुल आक्सीजन बेड/खाली बेड, कुल सामान्य बेड/खाली बेड

जेएस अस्पताल नोएडा, 4/0, 6/0, 0/0

आइटीएस सूर्या अस्पताल ग्रेटर नोएडा, 5/0, 40/0, 0/0

जेआर अस्पताल ग्रेटर नोएडा, 10/3, 40/28, 0/0

यथार्थ अस्पताल ग्रेटर नोएडा, 70/0, 125/2, 20/9

प्रकाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा, 22/3, 38/25, 0/0

इंडो गल्फ, अस्पताल नोएडा, 8/0, 34/17, 0/0

नोएडा कोविड अस्पताल, 28/0, 108/46, 32/32

कैलाश अस्पताल सेक्टर-27 नोएडा, 100/0, 160/0, 0/0

मेट्रो अस्पताल नोएडा, 40/1, 110/9, 0/0

जेपी अस्पताल नोएडा, 80/0, 222/2, 0/0

निम्स ग्रेटर नोएडा, 9/0, 33/18, 124/91

त्रिपाठी अस्पताल नोएडा, 16/6, 24/16, 0/0

एसआरएस अस्पताल, 10/2, 52/14, 38/38

चाइल्ड पीजीआइ नोएडा, 10/0, 50/0, 0/0

जिम्स ग्रेटर नोएडा, 40/0, 140/0, 105/35

ईएसआइ अस्पताल नोएडा, 12/1, 60/0, 30/26

शर्मा मेडिकेयर नोएडा, 20/0, 20/0, 33/14

डॉ. चौहान संजीवनी अस्पताल ग्रेटर नोएडा, 8/0, 41/0, 0/0

कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा, 54/0, 146/0, 0/0

यथार्थ अस्पताल ग्रेटर नोएडा वेस्ट, 134/0, 251/32, 20/16

कैलाश अस्पताल सेक्टर-71 नोएडा, 30/0, 67/0, 0/0

शारदा मेडिकल कालेज ग्रेटर नोएडा, 80/13, 110/30, 530/488

फोर्टिस अस्पताल नोएडा, 35/0, 65/0, 0/0

नोएडा प्राधिकरण अस्पताल सेक्टर-21ए, 0/0, 0/0, 50/19

--------

परिचित को भर्ती करवाने के लिए एसआरएस अस्पताल में आइसीयू बेड के लिए संपर्क किया, लेकिन बेड खाली नहीं होने की जानकारी मिली।

-मनजीत कुमार

----

मेरे पिता को आइसीयू बेड की सख्त जरूरत थी, लेकिन त्रिपाठी अस्पताल में संपर्क पर पता चला कि यहां कोई भी बेड खाली नहीं है।

-मुकेश कुमार

chat bot
आपका साथी