पंजीकरण के बाद 2,691 युवाओं ने नहीं लगवाया टीका

मदन पांचाल गाजियाबाद कोरोना महामारी से बचाव के लिए एक तरफ जहां कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए मारामारी मची हुई है वहीं 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए शुरू किए गए विशेष टीकाकरण अभियान के तहत पंजीकरण कराने के बाद जिले के 2691 युवाओं ने टीका नहीं लगवाया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:50 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:50 PM (IST)
पंजीकरण के बाद 2,691 युवाओं ने नहीं लगवाया टीका
पंजीकरण के बाद 2,691 युवाओं ने नहीं लगवाया टीका

मदन पांचाल ,गाजियाबाद : कोरोना महामारी से बचाव के लिए एक तरफ जहां कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए मारामारी मची हुई है, वहीं 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए शुरू किए गए विशेष टीकाकरण अभियान के तहत पंजीकरण कराने के बाद जिले के 2,691 युवाओं ने टीका नहीं लगवाया है। इस अभियान के तहत 19 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि युवा कोरोना संक्रमण होने के डर से भीड़ में आने से बच रहे हैं, जबकि कुछ युवाओं का कहना है कि उन्हें पोर्टल से समय एवं टीकाकरण केंद्र की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। पिछले पांच दिन में 15,500 के लक्ष्य के सापेक्ष 12,809 युवाओं ने ही टीका लगवाया है। यह अभियान 15 मई तक चलना है। 7,117 को लगा टीका : विशेष टीका उत्सव के पांचवें दिन 7,117 को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी विश्राम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिले के 56 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। 18 से 44 वर्ष के 2,621, 45 वर्ष से अधिक उम्र के 2,703 और 1,684 बुजुर्गों को टीका लगाया गया है। शेष फ्रंटलाइन वर्कर्स ने भी टीका लगवाया है। जिले के कुछ मीडियाकर्मियों को भी टीका लगाया गया है। अब तक जिले के चार लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है। बॉक्स..

पांच दिन में युवाओं के टीकाकरण का विवरण

तिथि पंजीकरण टीकाकरण

10 मई 3,100 2,338

11 मई 3,100 2,635

12 मई 3,100 2,572

13 मई 3,100 2,643

14 मई 3,100 2,621

------ वर्जन..

युवा पोर्टल पर पंजीकरण कराने में आगे हैं, लेकिन बिना समय लिए अधिक युवा टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। कुछ युवा धूप में लंबी कतार में लगने से बचने की वजह से टीका लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं। 18 से 44 वर्ष के बीच के कुछ युवा भीड़ में संक्रमित होने के डर से भी केंद्र पर आने से बच रहे हैं। एक केंद्र पर 200 युवाओं को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। इनकी सूची पोर्टल द्वारा केंद्र पर पहुंचती है, लेकिन 50-60 युवा टीका लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं।

- डॉ.दीप्ति यादव, प्रभारी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शास्त्रीनगर

chat bot
आपका साथी