पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

दादरी कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात गश्त कर रही पुलिस की टीम ने कोट-चक्रसेनपुर गांव के जंगलों के पास मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि बदमाश का एक साथी अंधेरे का लाभ उठाते हुए पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:09 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 07:09 PM (IST)
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, दादरी : दादरी कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात गश्त कर रही पुलिस टीम की कोट-चक्रसेनपुर गांव के जंगलों के पास बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं एक बदमाश पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाश पर 25 हजार इनाम घोषित है। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस, एक मोटर साइकिल व मोबाइल फोन बरामद किया है। दादरी कोतवाली प्रभारी पुलिस टीम के साथ बृहस्पतिवार रात कोट नहर-चक्रसेनपुर गांव के पास गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटर साइकिल पर दो बदमाश क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के लिए वहां से गुजरने वाले हैं। सूचना के बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। रात करीब 11 बजे ग्रेटर नोएडा की तरफ से आ रही मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी और भागने लगे। जवाब में पुलिस ने बदमाशों पर गोली चलाई। पुलिस की एक गोली एक बदमाश के पैर लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया। इस बीच दूसरा बदमाश फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान सुमित भाटी उर्फ एसटी निवासी लड़पुरा थाना कासना के रूप में हुई है। दादरी कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया सुमित भाटी पर दादरी कोतवाली में मोटर साइकिल व मोबाइल लूट के दो, कासना कोतवाली में दो और ईकोटेक तीन कोतवाली में लूटपाट आदि के मामले दर्ज हैं। पुलिस फरार हुए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

chat bot
आपका साथी