242 नए संक्रमित मिले, एक की मौत

जागरण संवाददाता नोएडा जिले में कोरोना का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन भयावह होता जा रहा है। प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 09:15 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 09:15 PM (IST)
242 नए संक्रमित मिले, एक की मौत
242 नए संक्रमित मिले, एक की मौत

जागरण संवाददाता, नोएडा : जिले में कोरोना का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन भयावह होता जा रहा है। प्रतिदिन नए संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को जहां 242 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, एक की मौत हो गई। जबकि 218 कोरोना से जंग जीतकर घर लौट गए। अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12,253 हो गया है। इनमें 1723 सक्रिय संक्रमितों का विभिन्न कोविड अस्पताल व होम आइसोलेशन प्रक्रिया के तहत उपचार जारी है। सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रयासरत है। घर-घर सर्वे कर नए कोरोना संक्रमितों की तलाश की जा रही है। मृत्युदर कम करने के लिए लोगों से बीमारी न छिपाने व ठीक हो चुके लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बताया कि जिले में कोरोना का रिकवरी रेट अच्छा हो रहा है। संक्रमित सात दिनों में स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। अभी तक 10,479 संक्रमित कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके और सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं। जिले में कोरोना का रिकवरी रेट 85 फीसद है। इसके अलावा जांच शिविर आयोजित कर हर दिन 2500 से 3000 लोगों की कोरोना जांच की जा रही है।

---

सरकारी अस्पतालों पर लग सकता है ताला

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं, कोविड अस्पतालों में चिकित्सकों का अभाव है। ऐसे में अस्पतालों में संक्रमितों के सापेक्ष चिकित्सकों की तैनाती के लिए स्वास्थ्य विभाग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी-पीएचसी) बंद करने पड़ सकते हैं। यहां तैनात चिकित्सकों की ड्यूटी कोविड अस्पताल में लगाई जाएगी। बता दें कि पूर्व में भी संक्रमण बढ़ने के बाद पीएचसी-सीएचसी को बंद कर दिया था। जिन्हें अगस्त में ही खोला गया। लेकिन फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। डॉक्टरों के अनुसार संक्रमण और अधिक तेजी से बढ़ने की संभावना है। इसलिए पहले ही इंतजाम दुरुस्त करने शुरू कर दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी